Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैसे हुई संसद की सुरक्षा में चूक, लोकसभा स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Advertiesment
हमें फॉलो करें parliament security breach
, बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (15:32 IST)
Parliament security breach : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में सुरक्षा चूक की घटना के बाद इस विषय पर चर्चा के लिए अपराह्न 4 बजे सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के बीच, बिरला ने बैठक बुलाये जाने के बारे में जानकारी दी। इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि संसद की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई?
 
उन्होंने कहा कि मैंने आप सब की भावनाओं को पहले व्यक्त कर दिया है। चार बजे इस विषय पर सभी दलों की बैठक बुलाई है।
 
इसके बाद, बिरला ने अपराह्न करीब दो बजकर 50 मिनट पर सदन की कार्यवाही 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
 
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज संसद में जो security breach हुआ वह एक बहुत गंभीर मामला है। हम माँग करते हैं कि गृह मंत्री जी दोनों सदनों में आ कर इस पर बयान दें।  ये प्रश्न है कि इतने बड़े सुरक्षा महकमें में कैसे दो लोग अंदर आ कर कनेस्टर से गैस वहां पर छोड़े हैं ? 
 
उन्होंने कहा कि आज ही हमने 22 साल पहले हुए संसद पर हमले को, शहीद दिवस पर, जाबांज़ सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इसे पूरी गंभीरता से लेगी और हम पूरी घटना की गहन जाँच की मांग करते हैं। देश की एकता और अखण्डता के लिए हम हमेशा तैयार है।
 
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से 2 लोग नीचे कूद गए और कनेस्टर के माध्यम से धुआं फैला दिया। घटना के तुरंत बाद दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
 
इस हादसे के बाद FSL टीम ने संसद भवन पहुंचकर मामले की जांच की। गृह सचिव अजय भल्ला, पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, सीआरपीएफ के डीजी समेत कई दिग्गज सुरक्षा अधिकारी भी संसद पहुंचे। IB की टीम भी संसद मार्ग थाने में मौजूद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP ने लगाया 'आप' सरकार पर चर्चा से बचने का आरोप