पटना में जाकिर नाईक के समर्थन में निकली रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

Webdunia
रविवार, 17 जुलाई 2016 (11:56 IST)
हिन्दू धर्म का अपमान करने वाले और आतंकवाद को हवा देने वाले इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक व एमआइएम नेता ओवैसी के समर्थन में निकाली गई रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाए जाने के मामले में पटना पुलिस ने रैली के आयोजक पीएफआइ (पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के मिथिलांचल जोन के सचिव मो तौफिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही घटना में शामिल अन्य की पहचान की जा रही है।
तौफिक मूल रूप से मधुबनी के बेनीपट्टी का रहने वाला है और दरभंगा के एक कॉलेज में बीए पार्ट थ्री का छात्र है। रैली को लेकर ही तौफिक दो दिन पहले पटना आया था। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को ही तौफिक को पकड़ लिया था और पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी।
 
इस संबंध में देशद्रोह, उत्तेजना फैलाने व सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की आइबी एटीएस व सीआइडी भी अपने स्तर से जांच कर रही है। खास बात यह है कि पुलिस को इस संबंध में जो वीडियो प्राप्त हुए है, उसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जा रहा है। जिससे इस बात की पूरी तरह पुष्टि हो सके कि वीडियो सही है या नहीं और उसमें क्या-क्या बातें हुई हैं। इधर कुछ अन्य वीडियो भी पुलिस के समक्ष आए हैं, जिनमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने की पुष्टि नहीं हो पा रही है।
 
एसएसपी मनु महाराज ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि वीडियो को जांच के लिए एफएसएल भेज दिया गया है। एफएसएल जांच के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकती है कि उसमें क्या है और क्या हुआ था? उन्होंने बताया कि इसमें जो लोग भी शामिल होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
पुलिस यह भी संभावना जता रही है कि हो सकता है कि वीडियो में टेंपरिंग की गई हो। इन सभी मामलों को लेकर ही वीडियो को जांच के लिए एफएसएल भेजा जा रहा है। विदित हो कि मो. जाकिर नाईक के समर्थन में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, भारतीय मोमिन फ्रंट व सोशल डेमोक्रेटिक ऑफ इंडिया द्वारा जुलूस निकाला गया था। लेकिन जुलूस के लिए जिला प्रशासन से अनुमति नहीं ली गयी थी।

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

तुर्किए की कंपनी सेलेबी भारत से समेटेगी बोरिया-बिस्तर, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

ऑफिस में नींद आ रही है? जानिए वो 5 जबरदस्त ट्रिक्स जो झटपट बना देंगी आपको अलर्ट और एक्टिव

Bank of Baroda ने बचत खातों में न्यूनतम राशि न होने पर लगने वाला चार्ज माफ किया

अगला लेख