प्रवासी भारतीय दिवस : अध्यक्षता करेंगे अखिलेश यादव

अरविन्द शुक्ला
बुधवार, 7 जनवरी 2015 (20:17 IST)
लखनऊ। अनिवासी भारतीयों के लिए एक पृथक उत्तरप्रदेश एनआरआई विभाग बनाने, नई वेबसाइट शुरू करने एवं संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित एक ग्रुप के साथ 'स्वदेश' (Silicon Valley & Avadh’s Development for Entrepreneurial Services for Humanity) के अंतर्गत कई क्षेत्रों में विकास हेतु सहमत होने के पश्चात अब उत्तरप्रदेश सरकार 13वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी 2015) में अनिवासी भारतीयों से और अधिक बड़े एवं विभिन्न स्तरों पर संवाद स्थापित करेगी।
 
उत्तरप्रदेश सरकार के सलाहकार मधुकर जेटली ने बताया कि इसी 9 जनवरी को गांधीनगर अहमदाबाद में उत्तरप्रदेश राज्य के सत्र की अध्यक्षता मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव स्वयं करेंगे।
 
जेटली ने बताया कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री अभिषेक मिश्रा, ऊर्जा राज्यमंत्री यासर शाह, प्रमुख सचिव, एनआरआई व अवस्थापना एवं औद्योगिक विभाग संजीव सरन और विशेष सचिव, औद्योगिक विकास श्रीमती कंचन वर्मा सहित मुख्य सचिव आलोक रंजन के नेतृत्व में उच्चाधिकारियों का एक बड़ा दल इस वर्ष पीबीडी में प्रतिभाग करेगा।
 
उल्लेखनीय है कि 150 से अधिक प्रवासी भारतीयों ने उप्र सत्र में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इस सत्र में उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा भारतीयों के हितों एवं कल्याण तथा उनसे संबंधित अन्य प्रकरणों के विषय में उठाए जा रहे कदमों और सरकार के विकास एजेंडे के बारे में बताएगी। यदि किसी अनिवासी भारतीय को किसी क्षेत्र-विशेष के विषय में कोई वार्ता करनी होगी तो उस विभाग के उच्चाधिकारी उपलब्ध रहेंगे।
 
कनाडा की सीनेटर आशा सेठ की अगुवाई में 50 सदस्यीय कनैडियन प्रतिनिधिमंडल, नीदरलैंड्‌स के उपमंत्री के नेतृत्व में एनआरआई का एक डच प्रतिनिधिमंडल तथा संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके आदि अनेक देशों से अनिवासी भारतीयों द्वारा उत्तरप्रदेश सत्र में भाग लेने की संभावना है।
 
राज्य के एनआरआई विभाग के प्रमुख सचिव संजीव सरन ने बताया कि नवीन विभाग का उद्‌देश्य प्रवासी भारतीयों से संबंधित किसी भी प्रकरण पर विदेश में उनको अथवा उत्तरप्रदेश में उनके संबंधियों को आवश्यक सहयोग व सेवा उपलब्ध कराना है।
 
उन्होंने कहा कि एनआरआई बंधुओं से संबंधित कार्यकलापों के लिए प्रतिबद्ध एक कॉर्पोरेशन का गठन किया जाएगा तथा वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर एव नोएडा में 4 क्षेत्रीय केंद्रों को भी स्थापित किया जाएगा। उत्तरप्रदेश सरकार ने जापान एवं यूरोप के उद्यमियों के लिए पूर्व में ही जापान सेल एवं यूरोप डेस्क की स्थापना कर दी है।
 
उप्र एनआरआई विभाग उप्र मूल के अनिवासी भारतीयों से तकनीकी, प्रबंधकीय व आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग करेगा जिससे कि राज्य में उपलब्ध तकनीकी व व्यावसायिक रूप से कुशल मानव संसाधन के उपयोग से राज्य का विकास किया जा सके।
 
विभाग की नई वेबसाइट (upnri.com) के माध्यम से एनआरआई न केवल एनआरआई कार्ड हेतु पंजीकरण कर सकते हैं, बल्कि इस पर उत्तरप्रदेश से संबंधित अन्य कई आवश्यक जानकारियां भी उपलब्ध हैं, जो भारतीय डायसपोरा के लिए उपयोगी हैं।
 
इसके अतिरिक्त प्रवासी भारतीय दिवस 2015 के प्रदर्शनी स्थल पर उत्तरप्रदेश में क्रियान्वित की जा रही अवस्थापना और औद्योगिक परियोजनाओं को दर्शाया जाएगा। गांधीनगर में उप्र पैवेलियन में विभिन्न विभागों के 20 पैनल्स सहित दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, ट्रांस-गंगा परियोजना उन्नाव, संगम सिटी नैनी, इलाहाबाद-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे एवं लखनऊ मेट्रो के मॉडल भी विशिष्टता से प्रदर्शित किए जाएंगे।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश सरकार ऐतिहासिक नगरी आगरा में 28 फरवरी से 1 मार्च 2015 को पहली बार 'उत्तरप्रदेश एनआरआई दिवस' का आयोजन करने जा रही है।
Show comments

जरूर पढ़ें

PM Modi Speech : जकूजी, स्टाइलिश बाथरूम और शीशमहल, लोकसभा में 1 घंटे 36 मिनट का PM मोदी का भाषण, जानिए प्रमुख बिंदु

आतिशी की बढ़ीं मुश्किलें, मानहानि मामले में BJP नेता की याचिका पर नोटिस जारी

हरियाणा के CM सैनी का दावा, अनिल विज मुझसे नाराज नहीं

दिल्ली चुनाव 2025: त्रिकोणीय मुकाबला या बहुमत का संकट? कौन बनेगा सत्ता का असली दावेदार?

इतना है भारतीय महिलाओं का गोल्ड पावर कि कई देशों का गोल्ड रिजर्व भी है इनसे पीछे, जानिए पूरी डीटेल

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Election : पाकिस्तान के 186 हिंदू शरणार्थियों ने पहली बार किया मतदान

Rupee vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे लुढ़का, 87.43 के नए निचले स्तर पर पहुंचा

चारधाम यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, इस बार ऑफलाइन भी कर सकेंगे पंजीकरण

Delhi Election 2025 Voting: 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, एक्जिट पोल में 27 साल बाद खिलेगा कमल, अब इंतजार 8 फरवरी का

Prayagraj Mahakumbh : 25000 आदिवासी लगाएंगे महाकुंभ में डुबकी, धर्म की रक्षा का लेंगे संकल्प