Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानिए क्या है राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस)

Advertiesment
हमें फॉलो करें जानिए क्या है राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस)

लोगों के नौकरी से रिटायर होने के बाद उनके पास पैसा का अभाव झलकने लगता है। ऐसे ही अभाव को कम करने के लिए नेशनल पेंशन योजना लाई गई है। यह एक ऐसा प्लान है जिसके अंतर्गत लोग अपने सर्विस पीरियड के दौरान धन इन्वेस्ट करके रिटायरमेंट के बाद उस रुपए को पेन्शन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।   नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) को सबसे पहले 2004 में सरकारी कर्मचारियों को लिए शुरू किया गया था। हालांकि एक मई 2009 से एनपीएस को सभी भारतीय नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। इस नई पेंशन योजना में शामिल होने की अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष कर दी गई है।  यह उम्र में यह वृद्धि निजी क्षेत्र के लिए की गई है।  


नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) को सबसे पहले 2004 में सरकारी कर्मचारियों को लिए शुरू किया गया था। हालांकि एक मई 2009 से एनपीएस को सभी भारतीय नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। 

इसमें दो तरह के निवेश विकल्प- टियर 1 और टियर 2 हैं। एनपीएस योजना में मामूली रकम जमा करके आप अपना आने वाला कल यानी बुढ़ापा संवार सकते हैं। इस योजना के बारे में फिलहाल लोगों को कम जानकारी है क्योंकि यह नई योजना है। लेकिन लोगों को इतना जरूर मालूम है कि सरकार ने सबके लिए नई पेंशन स्कीम की शुरूआत की है। जिसका लाभ आप कभी भी उठा सकते हैं। 

एनपीएस में निवेश की न्यूनतम सीमा एक हजार रुपए सालाना है वहीं अधिकतम निवेश की सीमा 12000 रुपए है। इसमें आप बचत के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा पैसा जमा कर सकते हैं।  

सरकार ने प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस के देश भर में 285 केंद्र तय किए हैं। इन केंद्रों को संचालित करने के लिए सरकार ने 17बैंकों को लाइसेंस प्रदान किया है। जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम, एसबीआई, इलाहाबाद बैंक, आईसीआईसीआई, एक्सिस, कोटक महिन्द्रा, सिटी बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, रिलायंस कैपिटल वगैरह जैसी वित्तीय संस्था शामिल है। नई नेशनल पेंशन स्कीम के तहत पहले तो आप किसी भी बैंक में खाता खोल सकते हैं लेकिन बैंक की कार्यप्रणाली से अगर आप नाखुश हैं तो आपको बैंक बदलने की छूट होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खत्म हुआ जोगी और गांधी के बीच 30 साल पुराना संबंध, रेणु ने सोनिया को लिखा भावुक पत्र