जनता भूखे मर रही और पाकिस्तान ने मंत्रियों की सैलरी 188% बढ़ा दी, ये है देश के हाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 5 मई 2025 (09:57 IST)
एक तरफ पाकिस्तान को भारत के अटैक का डर सता रहा है, वहीं पाकिस्तान की जनता कंगाली के हालत में जी रही है। तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की सरकार अपने ही देश को लूटने से बाज नहीं आ रही है। भारत से जंग की दहशत के बीच पाकिस्तान ने मंत्रियों की सैलरी 188% बढ़ा दी है। पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक इसके लिए पाकिस्तान की सरकार बकायदा अध्यादेश लेकर आई है।

बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। भारत आतंकियों के पनाहगारों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान की सरकार अपनी जेबें भरने में लगी है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने केंद्रीय मंत्रियों और राज्य मंत्रियों (वेतन, भत्ते और विशेषाधिकार) संशोधन अध्यादेश, 2025 पर साइन कर दिया है। इससे केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के मासिक वेतन में 188% तक की वृद्धि हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के सांसदों के वेतन में बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद 21 मार्च को केंद्रीय कैबिनेट ने भी अध्यादेश लाकर अपने सदस्यों के वेतन और भत्तों में बड़ी वृद्धि को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री (भत्ते और वेतन) अधिनियम, 1975 में संशोधन को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है।

पहले कितना था वेतन : बिल को मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री और सलाहकार का वेतन 519,000 रुपए हो जाएगा। द न्यूज के मुताबिक, पहले केंद्रीय मंत्री का वेतन 200,000 रुपए और राज्य मंत्री का वेतन 180,000 रुपए था। फरवरी में जब संसद ने बहुमत से संसद सदस्य वेतन और भत्ता (संशोधन) विधेयक 2025 पारित किया थी। इससे सांसदों को वेतन 138% बढ़ गया। विधेयक में सांसदों का वेतन 218,000 रुपए से बढ़ाकर 519,000 रुपए करने का प्रस्ताव है। खास बात है कि इस काम के लिए सभी पार्टियां एक हो जाती हैं, कोई विरोध नहीं करता है।

किसी ने नहीं जताई आपत्ति : सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की विधायक रोमिना खुर्शीद आलम ने विधेयक पेश किया, लेकिन न तो विपक्ष और न ही ट्रेजरी सांसदों ने वेतन में भारी वृद्धि पर कोई आपत्ति जताई। 26 जनवरी को, नेशनल असेंबली की वित्त समिति ने नेशनल असेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक की अध्यक्षता में एक बैठक में विधेयक को मंजूरी दी।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

देश में कड़ी सुरक्षा के बीच 5,400 से अधिक केंद्रों पर आयोजित हुई NEET-UG

एजाज खान पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, दर्ज हुआ मामला

विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोप को दो टूक, भारत को दोस्त चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं

ओडिशा में ट्रैक्‍टर पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के CM साय बोले- नक्सलवाद का होगा खात्मा, बस्तर बनेगा सबसे विकसित क्षेत्र

अगला लेख