मुगलों की वंशज बता सुल्ताना बेगम ने मांग लिया लाल किला, SC ने कहा, फतेहपुर सीकरी भी मांग लेती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 5 मई 2025 (12:38 IST)
खुद को मुगलों की वंशज बताने वाली सुल्ताना बेगम की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। बता दें कि सुल्ताना बेगम ने दिल्ली के लाल किला पर कब्ज़ा मांगा था। उन्होंने याचिका में कहा था कि 1857 में अंग्रेज़ों ने गलत तरीके से उसे हथिया लिया था। याचिका के बाद यह मामला काफी चर्चा में आया। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने याचिका पर हैरानी जताते हुए कहा, 'आपने सिर्फ लाल किला ही क्यों मांगा? फतेहपुर सीकरी भी मांग लेतीं। राजस्थान की बाकी इमारतों को क्यों छोड़ दिया, वे मांग लेती?

क्या था याचिका में : बता दें कि सुल्ताना बेगम ने 2021 में दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर लाल किला खुद को सौंपे जाने की मांग की थी। उन्होंने अपने आप को आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के पड़पोते की विधवा बताया था। हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने याचिका खारिज कर दी थी। जज ने कहा था, 'अगर इन बातों को सही मान भी लिया जाए, तो भी 164 साल के बाद किए जा रहे किसी दावे पर विचार नहीं किया जा सकता'

900 दिनों के बाद अपील विचार योग्य नहीं : याचिकाकर्ता ने इसके ढाई साल बाद हाई कोर्ट की डबल बेंच में अपील दाखिल की। हाई कोर्ट की डबल बेंच ने दिसंबर, 2024 में यह कहते हुए अपील को ठुकरा दिया कि सिविल मामलों में अपील दायर करने की एक समय सीमा होती है। लगभग 900 दिनों के बाद दाखिल अपील विचार योग्य नहीं है।

क्यों आया मामला चर्चा में : इस फैसले के खिलाफ सुल्ताना बेगम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सुनवाई के दौरान जजों के रुख को देखते हुए यह साफ हो गया कि वह हाई कोर्ट की डबल बेंच के आदेश को बरकरार रखेंगे। ऐसे में उनके वकील ने अनुरोध किया कि याचिका को सिर्फ देरी के आधार पर खारिज माना जाए। लेकिन चीफ जस्टिस ने इस अनुरोध की अस्वीकार करते हुए इसे तथ्यों के आधार पर खारिज कर दिया। यानी भविष्य में सुल्ताना बेगम के लिए दोबारा लाल किले पर दावा कर पाना संभव नहीं हो सकेगा। बता दें कि यह मामला सोशल मीडिया में और आमजन में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
 Edited By: Navin Rangiyal 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मप्र पर्यटन विकास निगम का इनकार तो इंदौर के किन नेताओं के दबाव में लाल बाग की अनुमति हो रही स्‍वीकार?

कर्फ्यूग्रस्त लद्दाख में फंस गई हूं, मैंडी ने कहा- यह किसी बुरे सपने से कम नहीं

लेह हिंसा का पाकिस्तान और नेपाल कनेक्शन, वांगचुक को लेकर क्या कहा DGP जामवाल ने

चाचा-भतीजा वसूली में लिप्त थे, दंगाइयों की आवभगत होती थी

टैरिफ से लेकर H1B तक ट्रंप के फैसलों से शेयर बाजार में भूचाल, कैसा रहेगा अगला सप्ताह

सभी देखें

नवीनतम

Karur Stampede : 27000 हजार की भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे 500 जवान, ‍इन 3 कारणों से हुआ हादसा

विजय की रैली में भगदड़ ने ली 39 लोगों की जान, हादसे का जिम्मेदार कौन?

चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार, कैसे छात्राओं को जाल में फंसाता बाबा?

पर्सनैलिटी राइट्स को सुरक्षित क्यों करवा रहे सेलेब्रिटी

LIVE: करूर पहुंच CM स्टालिन, मृतकों को श्रद्धांजलि दी, घायलों से मिले

अगला लेख