इंदौर में पेट्रोल 100 रुपए के पार, जानिए 4 महानगरों में क्‍या हैं भाव...

Webdunia
बुधवार, 12 मई 2021 (08:29 IST)
नई दिल्ली। देश के 4 बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमत में आज 25 पैसे और डीजल में 27 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि की गई। दिल्ली और कोलकाता में पहली बार पेट्रोल का मूल्य 92 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। जबकि मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गए, वहीं डीजल भी शतक से सिर्फ 9 रुपए दूर है।

मुंबई में डीजल भी 90 रुपए प्रति​ लीटर के करीब पहुंच गया। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दाम 25-25 पैसे बढ़कर क्रमश: 92.05 रुपए और 82.61 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल पहली बार 92 रुपए के पार निकला है।

गत 4 मई से अब तक दिल्ली में पेट्रोल 1.65 रुपए और डीजल 1.88 रुपए महंगा हो चुका है। इन नौ दिनों में सात दिन दाम बढ़े हैं, जबकि दो दिन स्थि​र रहे हैं। पेट्रोल की कीमत मुंबई और कोलकाता में 24-24 पैसे तथा चेन्नई में 22 पैसे बढ़ी। एक लीटर पेट्रोल मुंबई में 98.36 रुपए, चेन्नई में 93.84 रुपए और कोलकाता में 92.16 रुपए का हो गया।

डीजल की कीमत मुंबई में 27 पैसे बढ़कर 89.75 रुपए, चेन्नई में 24 पैसे बढ़कर 87.49 रुपए और कोलकाता में 25 पैसे बढ़कर 85.45 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गए, ज‍बकि डीजल शतक से सिर्फ 9 रुपए दूर है। इंदौर में पेट्रोल के दाम 100 रुपए 16 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं तो डीजल 91 रुपए 4 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और उसके बाद नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

BJP के भाजपा का सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम को लेकर क्या बोलीं मायावती

मेरठ में मस्जिद के बाहर पढ़ी हनुमान चालीसा, सचिन सिरोही के खिलाफ FIR

कालगणना से क्या है उज्जैन का संबंध, क्या है मुख्‍यमंत्री मोहन यादव की योजना?

दक्षिण कोरिया में जंगल में आग लगने से 24 लोगों की मौत, 1300 वर्ष पुराना बौद्ध मठ जला

राहुल गांधी ने ओम बिरला पर साधा निशाना, कांग्रेस को क्यों याद आईं सुषमा स्वराज?

अगला लेख