इंदौर में पेट्रोल 100 रुपए के पार, जानिए 4 महानगरों में क्‍या हैं भाव...

Webdunia
बुधवार, 12 मई 2021 (08:29 IST)
नई दिल्ली। देश के 4 बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमत में आज 25 पैसे और डीजल में 27 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि की गई। दिल्ली और कोलकाता में पहली बार पेट्रोल का मूल्य 92 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। जबकि मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गए, वहीं डीजल भी शतक से सिर्फ 9 रुपए दूर है।

मुंबई में डीजल भी 90 रुपए प्रति​ लीटर के करीब पहुंच गया। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दाम 25-25 पैसे बढ़कर क्रमश: 92.05 रुपए और 82.61 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल पहली बार 92 रुपए के पार निकला है।

गत 4 मई से अब तक दिल्ली में पेट्रोल 1.65 रुपए और डीजल 1.88 रुपए महंगा हो चुका है। इन नौ दिनों में सात दिन दाम बढ़े हैं, जबकि दो दिन स्थि​र रहे हैं। पेट्रोल की कीमत मुंबई और कोलकाता में 24-24 पैसे तथा चेन्नई में 22 पैसे बढ़ी। एक लीटर पेट्रोल मुंबई में 98.36 रुपए, चेन्नई में 93.84 रुपए और कोलकाता में 92.16 रुपए का हो गया।

डीजल की कीमत मुंबई में 27 पैसे बढ़कर 89.75 रुपए, चेन्नई में 24 पैसे बढ़कर 87.49 रुपए और कोलकाता में 25 पैसे बढ़कर 85.45 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गए, ज‍बकि डीजल शतक से सिर्फ 9 रुपए दूर है। इंदौर में पेट्रोल के दाम 100 रुपए 16 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं तो डीजल 91 रुपए 4 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और उसके बाद नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

अगला लेख