उपभोक्ताओं के साथ छलावा...देश में कटौती के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े

Webdunia
रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (18:12 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर वृद्धि का रुख बना है। इन दोनों ईंधनों के दाम एक बार फिर से 3 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। उत्पाद शुल्क कटौती तथा सरकारी तेल कंपनियों की 1 रुपए सब्सिडी दिए जाने के बाद ईंधन के दाम में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई। कटौती के बाद 2 दिन में पेट्रोल का दाम 32 पैसे प्रति लीटर, वहीं डीजल का दाम 58 पैसे चढ़ गया।
 
 
पेट्रोल-डीजल कीमतों में 4 अक्टूबर को न्यूनतम 2.50 रुपए की कटौती की गई। केंद्र सरकार ने जहां उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपए लीटर की कटौती की, वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपए लीटर सब्सिडी दी है। भाजपा शासित राज्यों में कटौती ज्यादा हुई, क्योंकि इन राज्यों में स्थानीय कर या वैट में भी 2.50 रुपए कटौती हुई है यानी इन राज्यों में दाम 5 रुपए घटे हैं।
 
इस कटौती के अगले दिन से ही कीमतों में वृद्धि होने लगी है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी कीमत अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम में शनिवार को 18 तथा रविवार, 7 अक्टूबर को 14 पैसे लीटर की वृद्धि हुई है।
 
कीमत में कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.50 रुपए प्रति लीटर रह गया था, वहीं रविवार को यह 81.82 रुपए लीटर पर पहुंच गया। इसी प्रकार डीजल की कीमत 6 और 7 अक्टूबर को 29-29 पैसे बढ़ी है। इस बढ़ोतरी के बाद डीजल के दाम 73.53 रुपए लीटर हो गए, जो 5 अक्टूबर को 72.85 रुपए लीटर पर थे।
 
दिल्ली में ईंधन पर वैट कटौती नहीं की गई है। इसके बावजूद सभी महानगरों की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल सस्ता है। मुंबई में वैट में कटौती के बावजूद पेट्रोल की कीमत सर्वाधिक है। उल्लेखनीय है कि 4 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपए लीटर तथा मुंबई में 91.34 रुपए लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। डीजल के दाम भी दिल्ली में 75.45 तथा मुंबई में 80.10 रुपए लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।
 
बाद में दाम में कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.50 रुपए लीटर तथा मुंबई में 86.97 रुपए लीटर पर आ गया, वहीं 5 अक्टूबर को डीजल दिल्ली में 72.95 तथा मुंबई में 77.45 रुपए लीटर पर आ गया। निजी क्षेत्र की नयारा एनर्जी (पूर्व में एस्सार ऑइल) ने भी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की तर्ज पर ईंधन में 1 रुपए लीटर की कटौती की है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई हमला: तहव्वुर राणा को कितनी जल्दी सजा हो सकती है

प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान बिगड़ा मौसम, तेज आंधी से गिरा पंडाल, भगदड़ में 3 घायल

LIVE: बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

BJP-AIADMK गठबंधन तमिलनाडु में भ्रष्ट द्रमुक को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा : प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

अगला लेख