पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर, दिल्ली में पेट्रोल 80.73 व डीजल 72.83 रुपए प्रति लीटर

Webdunia
सोमवार, 10 सितम्बर 2018 (19:49 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में तेजी सोमवार को भी बनी रही और रुपए की विनिमय दर में गिरावट के कारण आयात महंगा होने से यह नई ऊंचाई पर पहुंच गई।
 
 
सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों द्वारा अधिसूचना नई दरों के अनुसार पेट्रोल का भाव सोमवार को 23 और डीजल 22 पैसे लीटर बढ़ गया है। इससे दिल्ली में पेट्रोल 80.73 रुपए लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है जबकि डीजल 72.83 रुपए प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है। दिल्ली में कर की दरें कम होने से ईंधन की कीमत सभी महानगरों तथा राज्यों की राजधानी में सबसे कम है।
 
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में तेजी को लेकर कांग्रेस के आह्वान पर विपक्षी दलों ने सोमवार को 'भारत बंद' का आयोजन किया। विपक्ष ईंधन को सस्ता करने के लिए कर घटाने की मांग कर रहा है। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान करीब 94 पैसा टूटकर 72.67 रुपए के न्यूनतम स्तर पर चला गया।
 
अगस्त के मध्य से पेट्रोल की कीमत 3.65 रुपए लीटर जबकि डीजल 4.06 रुपए लीटर महंगा हुआ है। इसका प्रमुख कारण अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर पहुंचना है। खुदरा ईंधन की कीमत में करीब आधा हिस्सा केंद्रीय तथा राज्यों के कर का है। तेल कंपनियों के अनुसार रिफाइनरी में पेट्रोल की लागत करीब 40.50 रुपए लीटर है जबकि डीजल 43 रुपए लीटर बैठता है।
 
केंद्र फिलहाल पेट्रोल पर 19.48 रुपए लीटर जबकि डीजल पर 15.33 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूलती है। इसके ऊपर राज्य सरकारें मूल्यवर्द्धित कर (वैट) लगाती हैं। सबसे कम वैट अंडमान निकोबार द्वीप समूह में है। वहां दोनों ईंधनों पर 6 प्रतिशत कर वसूला जाता है, वहीं मुंबई में पेट्रोल पर वैट सर्वाधिक 39.12 प्रतिशत जबकि तेलंगाना में डीजल पर सर्वाधिक 26 प्रतिशत वैट है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर वैट क्रमश: 27 प्रतिशत और 17.24 प्रतिशत है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा, प्रिंस तेवतिया और टिल्लू ताजपुरिया उदाहरण का देकर दिल्ली हाईकोर्ट में PIL

राजस्थान की 4 लोकसभा सीटों पर कड़ी टक्कर

अरुण गोविल ने खुद को क्यों बताया आधा ठाकुर? मेरठ में चुनाव जीतने के लिए नया दांव

Lok Sabha Election : इस बार BJP सांसद फग्गन कुलस्ते की राह रहेगी कठिन, चुनाव को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा

EVM-VVPAT वेरिफिकेशन पर SC में 5 घंटे सुनवाई, फैसला सुरक्षित, EC- मशीन से छेड़छाड़ संभव नहीं

UP में 8 सीटों पर 57.71 फीसदी हुआ मतदान, जानिए क्‍या कहते हैं मतदाता...

चंद्रबाबू नायडू और पत्नी की संपत्ति 5 साल में 41 फीसदी बढ़ी

सरोगेसी कानून के प्रावधान को चुनौती, SC ने याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब

पहले चरण में 60% मतदान, बंगाल में बंपर, बिहार में सबसे कम

किसानों का लगातार तीसरे दिन भी प्रदर्शन, 40 ट्रेनें हुईं रद्द

अगला लेख