Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए 4 महानगरों में इनकी कीमतें

हमें फॉलो करें नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए 4 महानगरों में इनकी कीमतें
, रविवार, 29 सितम्बर 2019 (10:05 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों में रविवार को राहत मिली। इस दिन इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ तथा पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्‍थिर रही हैं। बीती शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 15 पैसे और डीजल के भाव 10 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे।
आईओसी की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.34, 80, 77.03 और 77.80 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 67.24 रुपए, 70.55 रुपए, 69.66 रुपए और 71.09 रुपए प्रति लीटर रहे।
 
एमसएमएस से पता करें भाव : आप अपने शहर में प्रतिदिन के पेट्रोल-डीजल के भावों के बारे में एमसएमएस से पता कर सकते हैं। उपभोक्ता किसी विशेष रजिस्टडर्ड नंबर पर एसएमएस भेजकर कीमतों के बारे में ताजा अपडेशन का पता लगा सकते हैं। उन्हें वर्तमान मूल्य के बारे में मैसेज के माध्यम से सूचना मिल सकती है।
इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 को भेज सकते हैं। बीपीसीएल ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> 9223112222 पर भेजना होगा। एचपीसीएल ग्राहकों को HPPRICE<डीलर कोड> 9222201122 पर भेजना होगा।
 
कीमतें रोजाना बदलती हैं : पेट्रोल-डीजल के दामों में हर दिन उतार-चढ़ाव होते रहता है। इनके भाव रोजाना सुब ह 6 बजे से लागू हो जाते हैं। एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इनकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आपने कभी गांधीजी को साइकल चलाते देखा है? इस कॉफी टेबल बुक में हैं महात्मा गांधी के 550 दुर्लभ फोटो