नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। आज दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है जबकि मुंबई में पेट्रोल 85 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।
दिल्ली में पेट्रोल 97.01 रुपए और डीजल 88.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 111.67 रुपए और डीजल 95.85 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.91 रुपए और डीजल 92.95 रुपए प्रति लीटर हो गया वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपए और डीजल 91.42 रुपए प्रति लीटर हो गया।
बताया जा रहा है कि रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में हुई वृद्धि की वजह से देश में अब पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।
पेट्रोल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल के दामों में परिवर्तन करती है। मंगलवार को भी दिल्ली में पेट्रोल डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम : इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज पेट्रोल डीजल के दाम जान सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS कर पेट्रोल डीजल के दाम पता कर सकते हैं।