Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नई पेंशन प्रणाली से जुड़ने के लिए PFRDA की OTP आधारित सेवा शुरू

Advertiesment
हमें फॉलो करें नई पेंशन प्रणाली से जुड़ने के लिए PFRDA की OTP आधारित सेवा शुरू
, सोमवार, 29 जून 2020 (19:25 IST)
नई दिल्ली। पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए ने सोमवार को कहा कि उसने राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) से जुड़ने के लिए ‘वन-टाइम पासवर्ड’ सुविधा पेश की है। पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) पहले से ई-हस्ताक्षर के जरिए बिना किसी कागजी दस्तावेज के ऑनलाइन एनपीए खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

अब नियामक ने एनपीएस खाता खोलने तथा उसे और आसान बनाने के लिए कदम उठाया है। इसके तहत अंशधारक अब ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए अपना एनपीएस खाता खोल सकते हैं।

इसमें पीओपी (प्वाइंट ऑफ प्रजेंस) के लिए पंजीकृत बैंक के ग्राहक अगर संबंधित बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के जरिए एनपीएस खाता खोलना चाहते हैं, वे पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर खाता खोल सकते हैं।

‘नॉन-इंटरनेट बैंकिंग’ डिजिटल माध्यम यानी पीओपी के जरिए बिना किसी कागजी दस्तावेज के लिए एनपीएस खाता खोलने को लेकर संबंधित ग्राहक के मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी और ई-मेल का उपयोग किया जा सकता है।

केवाईसी (अपने ग्राहक को जानों) के पूरा होने के बाद पीओपी को एनपीएस अंशधारकों के बारे में सूचना/जानकारी ग्राहक के फोटो और हस्ताक्षर की छवि के साथ सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसियों (सीआरए) को देनी होगी। उन्हें यह लिखित में देना होगा केवाईसी दिशानिर्देशों/ नियमों का पालन किया गया है।

पेंशन कोष नियामक ने कहा कि पीओपी और सीएआरए को ओटीपी आधारित जरूरी सत्यापन सेवाएं देने को कहा है। नियामक के अनुसार, इससे अंशधारकों के लिए खाता खोलना आसान होगा और साथ ही योगदान राशि का जल्दी से भुगतान होने से रिटर्न भी अनुकूलतम होने की संभावना है।
पीएफआरडीए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत 3.60 करोड़ अंशधारकों के खातों का नियमन कर रहा है। इसके तहत कुल प्रबंधन अधीन परिसपंत्ति 4.55 लाख करोड़ रुपए है। कुल अंशधारकों में 2.25 करोड़ अटल पेंशन योजना से जुड़े हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान में भीषण बम धमाके में 23 लोगों की मौत