PhD होल्डर आतंकवादी, हिज्बुल मुजाहिदीन के नए सरगना का संबंध भोपाल से भी

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (17:32 IST)
जम्मू। भोपाल से एमए, राजस्थान से एफफिल और देहरादून से पीएचडी करने वाले जुबैर अहमद वानी उर्फ अबु उबैदा को हिज्बुल मुजाहिदीन ने कश्मीर की कमान सौंप दी है। ऐसा करने के साथ ही सुरक्षाबलों ने टॉप 7 की एक लिस्ट तैयार की और उसके नाम को भी अब  उसमें शामिल कर लिया है।
ALSO READ: नीतीश कुमार बोले- मेरा आखिरी चुनाव है, वोट तो दोगे ना...
आतंकियों को नेस्तनाबूद करने के मिशन के तहत सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन और  लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष 7 कमांडरों की सूची तैयार की है। इनके बारे में सभी जानकारी जुटा ली  गई है। इनके खिलाफ अभियान शुरू किया जा चुका है। यह भी कहा जा रहा है कि सूची में  शामिल ये 7 आतंकी घाटी में कई आतंकवादी हमलों में शामिल हैं।
 
इस वर्ष अब तक जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 200 से ज्यादा आतंकी मार गिराए हैं। शीर्ष  हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू और डॉ. सैफुल्ला के मारे जाने के बाद सुरक्षाबल  अब कश्मीर घाटी में मौजूद अन्य शीर्ष आतंकी कमांडरों के खिलाफ स्पेशल आप्रेशन छेड़ चुके  हैं।
 
यह भी सूचना मिली है कि हिज्ब ने सैफुल्ला मीर के जाने के बाद अबु उबैदा नामक आतंकी को कश्मीर घाटी में ऑपरेशन चीफ कमांडर बनाया है। मुसैब उल इस्लाम को उसका डिप्टी बनाया गया है।
 
यह दोनों के कोड नाम हैं और आतंकी संगठन अपने कमांडरों को बचाने के लिए असली नाम  बताने से हिचक रहा है। माना जा रहा है कि कुख्यात जुबैर अहमद वानी ही अबु उबैदा है और  फारूक अहमद उसका डिप्टी है।
 
दरअसल रविवार को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के रंगरेथ में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर सैफुल्ला  मीर उर्फ गाजी हैदर को मुठभेड़ में मार गिराया था। हिज्बुल के एक के बाद एक कमांडर मारे  जा रहे हैं और दक्षिण कश्मीर में लगभग हिज्बुल का सफाया होता जा रहा है। इससे पूर्व मई  माह में उसके शीर्ष कमांडर रियाज नाइकू को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था। नाइकू के बाद  सैफुल्लाह छह माह भी नहीं निकाल पाया।
ALSO READ: करतारपुर साहिब पर पाक के फैसले से भारत नाराज
लगातार अपने कमांडरों के मारे जाने से हिज्बुल का कैडर निराश हो चुका है। सूत्रों ने बताया  कि इस वजह से हिजबुल ऐसे चेहरे की तलाश में है जो संगठन को फिर से खड़ा कर सके।  सुरक्षाबलों की सख्ती के कारण आतंकी संगठन की राह मुश्किल होती जा रही है।
 
हिजबुल मुजाहिदीन अकसर अपने कमांडरों को बचाने के लिए उन्हें कोड नाम से संबोधित करता  है। सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। और अब अबु उबैदा का  नाम भी टॉप 7 की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख