Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 31 March 2025
webdunia

पाक्योंग एयरपोर्ट : स्वर्ग-सा सुंदर एक हवाई अड्‍डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे उद्‍घाटन (फोटो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाक्योंग एयरपोर्ट : स्वर्ग-सा सुंदर एक हवाई अड्‍डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे उद्‍घाटन (फोटो)
, शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (15:25 IST)
पहाड़ों की खूबसूरती, भरपूर हरियाली और आसपास बादलों का डेरा, किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकता है। सिक्किम में पहाड़ों के बीच इन्हीं विशेषताओं से युक्त पाक्योंग में हवाई अड्‍डा बनाया गया है। इस एयरपोर्ट की खूबसूरती को कुछ शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। एयरपोर्ट के फोटो से इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है। (Photos courtesy : Airports Authority of India)
webdunia
यह ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा हवाई बनकर तैयार हो चुका है। 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्‍घाटन करेंगे।
webdunia
यह हवाई अड्‍डा सिक्किम की राजधानी गंगटोक से 30 किलोमीटर दूर पाक्योंग में बनाया गया है।
 
webdunia
4500 फुट की ऊंचाई पर बने इस हवाई अड्‍डे की खूबसूरत तस्वीरें देखकर हर किसी की आंखें ठहर जाएंगी।
 
webdunia
23 सितंबर को हवाई अड्डे के औपचारिक उद्घाटन के बाद यहां से अक्टूबर के पहले सप्ताह में विमानों का व्यावसायिक संचालन शुरू हो जाएगा।
webdunia
यह हवाई अड्‍डा भारत-चीन सीमा से मात्र 60 किलोमीटर दूर है। अत: यह भारत के लिए रणनीतिक तौर पर भी काफी महत्वपूर्ण है।
webdunia
यह एयरपोर्ट 990 एकड़ में फैला हुआ है।
   
webdunia
सिक्किम राज्य का यह पहला हवाई अड्‍डा है।
webdunia
इस हवाई अड्‍डे को बनाने में लगभग 605 करोड़ रुपए की लागत आई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोहर्रम पर ताजिया में करंट की दो घटनाएं, तीन की मौत, 11 झुलसे