प्रधानमंत्री, जिन्होंने एक रात भी पीएम आवास में नहीं बिताई...

Webdunia
मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (12:24 IST)
बलिया। बगैर किसी गॉडडफादर के राजनीति की बुलंदियां हासिल करने वाले देश के आठवें प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने अपने कार्यकाल के दौरान कभी भी प्रधानमंत्री आवास में रात्रि विश्राम नहीं किया।
 
दिवंगत प्रधानमंत्री के अनन्य सहयोगी रहे प्रख्यात समाजवादी नेता ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने मंगलवार को उनकी 91वीं जयंती पर चंद्रशेखर के साथ बिताए पलों को साझा करते हुए कहा कि यह बात कम लोगों को पता है कि चंद्रशेखर देश के प्रधानमंत्री थे, लेकिन वे प्रधानमंत्री के सरकारी आवास सात रेसकोर्स रोड पर एक भी रात रुके नहीं। रात को सब काम निपटाकर वह भोंड़सी आ जाते या फिर तीन साऊथ ऐवेन्यू मे चले आते थे। एक बार बहुत रात हो गई, हमने कहा कि आज यहीं रुक जाया जाए। उन्होंने कहा कि नहीं-नहीं यहां नहीं रुकना है। चलो यहां से।
 
समाजवादी चिंतक ने कहा कि चंद्रशेखर जी के दिमाग में शुरू से ही था कि गवर्नमेंट बहुत स्टेबल नहीं है। कांग्रेस के लोग क्या करेंगे इसका कोई ठिकाना नहीं है। चंद्रशेखर जी कहते थे कि जब स्थाई प्रधानमंत्री होना होगा तभी यहां रुकना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1984 में चंद्रशेखर जी चुनाव हारे थे। चुनाव हारने के बाद उन्होंने कहा कि अरे भाई, हमारे संसद में न रहने से संसद थोड़े न इरेलिवेंट हो जाएगी। संसद अपनी जगह पर है और रहेगी। उसका अलग महत्व है।
 
उन्होंने कहा कि बेजोड़ नेता थे। वे अकेले ऐसे नेता थे जिन्होंने बगैर किसी गॉडफादर के अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की और अपने को राजनीति की बुलंदी पर पहुंचाया। देश में चाहे उनके समय का नेता रहा हो चाहे वर्तमान समय के नेता हों, कोई भी व्यक्ति उनके पासंग के बराबर नही टिकता।
 
श्रीवास्तव ने बताया कि 1986 में राज्यसभा का चुनाव हो रहा था। कल्याणसिंह जनसंघ के अध्यक्ष थे और मैं जनता पार्टी का अध्यक्ष था। उस वक़्त जनसंघ के 16 विधायक थे और हमारी पार्टी के 21 विधायक थे। कल्याणसिंह का प्रस्ताव था कि चंद्रशेखर जी भी राज्यसभा मे चलें। जीत पक्की थी, लेकिन चंद्रशेखर जी ने मना कर दिया। वह कहते थे कि बलिया के लोगों ने मुझे हराया है और बलिया के लोग ही जब संसद में भेजेंगे तो मैं जाऊंगा। 
 
वयोवृद्ध नेता ने बताया कि चंद्रशेखर भारतीय राजनीति की अमिट निशानी हैं। आज के दौर की भारतीय राजनीति मे उनकी जयंती पर  उन्होंने याद करना प्रासंगिक है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या के लिए ईरान में फतवा, जानिए कितना रखा है इनाम

114 वर्षीय फौजा सिंह का निधन, सड़क पर टहल रहे मैराथन धावक को गाड़ी ने मारी टक्कर

Weather Update : मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए क्या है अन्य राज्यों का हाल?

LIVE : शुभांशु शुक्ला की आज अंतरिक्ष से वापसी, दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया के तट पर उतरेगा स्पेसक्राफ्ट

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

अगला लेख