असम में भाजपा की जीत से खुश हुए मोदी

Webdunia
गुरुवार, 19 मई 2016 (13:45 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में भाजपा की जीत को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व करार देते हुए कहा कि पार्टी राज्य के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
 
उन्होंने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इन दोनों राज्यों में भी पार्टी ने संकल्पबद्ध प्रदर्शन किया।
 
मोदी ने कहा कि पूरे देश में लोगों ने भाजपा पर भरोसा जताया और इसे एक ऐसी पार्टी के रूप में देखा, जो समग्र और समावेशी विकास कर सकती है। मतगणना में असम में भाजपा के बड़ी जीत की ओर बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा कि असम में अभूतपूर्व जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई। यह जीत सभी मानकों पर ऐतिहासिक है।
 
उन्होंने कहा कि उन्होंने सर्बानंद सोनोवाल से बात की, जो राज्य में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें पार्टी के शानदार प्रदर्शन और प्रचार अभियान में प्रयासों के लिए बधाई दी।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा असम के लोगों की आशा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और राज्य की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि मैं असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं और यह आश्वस्त करता हूं कि हम हमेशा से कठिन परिश्रम करेंगे और उनकी सेवा करेंगे। 
 
पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के संकल्पबद्ध प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे लोगों से जुड़े मुद्दे उठाना जारी रखेंगे। मोदी ने कहा कि केरल में पार्टी की मेहनत रंग लाई है और हम लोगों की और मजबूत आवाज बनेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों को नमन करता हूं जिन्होंने दशक-दर-दशक ईंट से ईंट जोड़कर भाजपा को खड़ा किया। उनके ही प्रयासों का परिणाम आज हम देख रहे हैं। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, मंत्रियों-विधायकों के घरों पर हमला, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू

Manipur : पोस्‍टमार्टम के लिए 6 लोगों के शव सिलचर लाए

LAC पर सेनाओं के पीछे हटने का काम पूरा, जयशंकर ने बताया क्या है भारत का अगला प्लान

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता : उद्धव ठाकरे

चुनाव आयोग ने क्‍यों दिया भाजपा और कांग्रेस को नोटिस

अगला लेख