असम में भाजपा की जीत से खुश हुए मोदी

Webdunia
गुरुवार, 19 मई 2016 (13:45 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में भाजपा की जीत को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व करार देते हुए कहा कि पार्टी राज्य के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
 
उन्होंने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इन दोनों राज्यों में भी पार्टी ने संकल्पबद्ध प्रदर्शन किया।
 
मोदी ने कहा कि पूरे देश में लोगों ने भाजपा पर भरोसा जताया और इसे एक ऐसी पार्टी के रूप में देखा, जो समग्र और समावेशी विकास कर सकती है। मतगणना में असम में भाजपा के बड़ी जीत की ओर बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा कि असम में अभूतपूर्व जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई। यह जीत सभी मानकों पर ऐतिहासिक है।
 
उन्होंने कहा कि उन्होंने सर्बानंद सोनोवाल से बात की, जो राज्य में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें पार्टी के शानदार प्रदर्शन और प्रचार अभियान में प्रयासों के लिए बधाई दी।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा असम के लोगों की आशा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और राज्य की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि मैं असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं और यह आश्वस्त करता हूं कि हम हमेशा से कठिन परिश्रम करेंगे और उनकी सेवा करेंगे। 
 
पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के संकल्पबद्ध प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे लोगों से जुड़े मुद्दे उठाना जारी रखेंगे। मोदी ने कहा कि केरल में पार्टी की मेहनत रंग लाई है और हम लोगों की और मजबूत आवाज बनेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों को नमन करता हूं जिन्होंने दशक-दर-दशक ईंट से ईंट जोड़कर भाजपा को खड़ा किया। उनके ही प्रयासों का परिणाम आज हम देख रहे हैं। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिकी एयरफोर्स की मददगार बनी भारतीय वायुसेना, दूर की USF C-17 विमान की खराबी

ISRO का 101वां मिशन असफल, तीसरा चरण पार नहीं कर पाया PSLV रॉकेट

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

अगला लेख