मोदी के साथ रोड शो करेंगे शिंजो आबे, स्वागत के लिए गुजरात तैयार

Webdunia
बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (07:50 IST)
अहमदाबाद। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे बुधवार को यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। वह आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ रोड शो करेंगे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। 
 
मेहमान की आवभगत के लिए सड़कें सीएफएल की रोशनी से जगमगा रही हैं और उनके स्वागत में होर्डिंग एवं बैनर लगाए गए हैं।
 
12वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जहां जापानी कंपनियों के गुजरात में बड़े पैमाने पर निवेश का घोषणा करने की संभावनाएं हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि दौरा दोपहर में आठ किलोमीटर लंबे रोडशो से शुरू होगा जहां आबे का शानदार स्वागत किया जाएगा। रोडशो में आबे के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहेंगे। वे साबरमती आश्रम और सिदी सैयद मस्जिद का दौरा करेंगे।
 
प्रधानमंत्री मोदी पुराने शहर के एक होटल में आबे के लिए रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे। अहमदाबाद को हाल में विश्व विरासत शहर की सूची में शामिल किया गया है। जापान के प्रधानमंत्री शहर के पुरातत्व महत्व के स्थलों का भ्रमण करेंगे।
 
आबे और मोदी वृहस्पतिवार को अहमदाबाद और मुंबई के बीच हाईस्पीड ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसके 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है और करीब दो घंटे में यह 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी। मोदी की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए जापान ने रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराया है।
 
गांधीनगर में दोनो नेता 12वें भारत जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, जिसके बाद समझौतों का आदान प्रदान होगा। (भाषा)
 
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख