तैश में मोदी, कांग्रेस पर लगाया यह बड़ा आरोप...

Webdunia
बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (12:21 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में परोक्ष रूप से कांग्रेस पर तीखा हमला किया। 
 
तेलुगू देशम पार्टी के सांसदों के शोरगुल के बीच मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण किसी दल का नहीं होता।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि देश के विभाजन के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है। कांग्रेस ने देश के टुकड़े कर दिए। कांग्रेस ने जो जहर बोया है, उसकी कीमत देश चुका रहा है। कांग्रेस के कारण ही देश में समस्याएं सुलग रही हैं।  उनका इशारा तेलंगाना राज्य बनाने की ओर था। मोदी के भाषण के हाईलाइट्स...

* कांग्रेस ने एनपीए 36 प्रतिशत बताया, जबकि असली 82 प्रतिशत। 
* 18 लाख करोड़ का एनपीए 52 लाख करोड़ तक पहुंच गया। 
* 4 साल से कांग्रेस के झूठ झेलता रहा हूं। 
* एनपीए के पाप के लिए देश कांग्रेस को माफ नहीं करेगा। 
* मेरा स्वच्छता अभियान देश के नागरिकों के हक में है। 
* जितना कीचड़ उछालोगे, उतना ही कमल खिलेगा। 
* कतर से गैस लाने के लिए कांग्रेस ने करार किया। कांग्रेस की वजह से देश को नुकसान हो जाता। 
* कतर से गैस खरीदने के मामले में देश का 8000 करोड़ रुपए बचाया। 
* देश में ईमानदारी का उत्सव चल रहा है। 
* सत्य को दबाकर झूठ बोलने वाले चौराहे पर खड़े हैं। 
* एनपीए के लिए सिर्फ पुरानी सरकारें जिम्मेदार हैं। 
* पुरानी सरकारों में सिर्फ चेहेतों को ही लोन मिलता था। 
* भ्रष्टाचार कर बैंकों से लोन लिया जा रहा था। 
* पिछली सरकार में देश को लूटा गया। कांग्रेस के पाप जानकर भी चुप रहा। 
* आयुष्मान योजना के तहत मध्यम वर्ग को 2 हजार करोड़ का बीमा दिया।
* अच्छी योजना के लिए हर किसी की राय का स्वागत है। 
* चार करोड़ घरों में आज भी बिजली नहीं पहुंची है। 
* कांग्रेस से विरासत में मिली है बिजली की अव्यवस्था। 
* हमने 28 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे। 
* बिजली कनेक्शन के लिए सौभाग्य योजना शुरू की। 
* प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना की शुरुआत की। 
* कृषि के लिए एक लाख करोड़ रुपए का इंतजाम किया है। किसानों की आय को दोगुना करने का वादा है। 
* सप्लाई चेन में नए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की योजना। 
* आपने कभी बड़ा सोचा ही नहीं, छोटे मन से कुछ होता ही नहीं है। 
* 80 से ज्यादा नए हवाई अड्‍डों को विकसित किया जाएगा। 
* 900 से ज्यादा हवाई जहाज खरीदने के ऑर्डर भारत से दिए गए। 
* मॅनिटरिंग के कारण विकास में गति आई। 
* कांग्रेस ने दुष्प्रचार किया कि मोदी आधार को लाने नहीं देगा। 
* मैंने वैज्ञानिक तरीके से आधार का इस्तेमाल किया। 
* कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों के पैसे चोरों की जेब में गए। बहुत फर्जीवाड़ा हुआ। 
* आधार के बाद सब्सिडी से पारदर्शिता आई। आधार के कारण फर्जीवाड़ा रुका।  
* कांग्रेस को दुख है कि बिचौलियों का रोजगार छिन गया। 
* केरल, कर्नाटक, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल सरकारों का दावा है कि वहां एक करोड़ लोगों को रोजगार मिला। 
* बेरोजगारी के आंकड़े के साथ रोजगार का आंकड़ा भी सामने आना चाहिए। 
* कांग्रेस का नारा, झांसा देना बंद करो, धोखा देना बंद करो। मैच फिक्सिंग नहीं चलेगी। 
* देश का युवा नौकरी की भीख नहीं मांगना चाहता। वो सम्मान के साथ रोजगार करना चाहते हैं। 
* आईएएस अधिकारियों के बच्चे भी स्टार्ट अप शुरू करना चाहते हैं। आईएएस कहते हैं कि जमाना बदल गया है। 
* मुद्रा योजना में बिना दलाल के 10 करोड़ रुपए के लोन दिए गए। 
* 70 लाख युवाओं के नाम ईपीएफ में रजिस्टर हुए हैं। 
* हमने उत्तर पूर्व के विकास के लिए काम किया। 
* समंदर में ब्रिज और सबसे तेज ट्रेन पर काम कर रहे हैं। 
* 104 सैटेलाइट छोड़ने का काम भी हमने ही किया। 
* देश की सबसे लंबी सुरंग, गैस पाइप लाइन पर काम।
* सबसे बड़ा ब्रिज भी हमारी सरकार की देन है। 
* डोला सादिया ब्रिज वाजपेयी सरकार का दिया हुआ। 
* सिर्फ कागज पर बाडमेर रिफाइनरी का काम हुआ। वहां सिर्फ पत्थर जड़ा गया। 
* कांग्रेस के दर्द की दवा जनता पहले ही कर चुकी है। 
* हम कांग्रेस की गलतियां ठीक करने में माथापच्ची कर रहे हैं। 
* मैं नरेन्द्र मोदी कहता हूं कि पुरानी सरकारों के योगदान से देश बना है, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी एक परिवार से ज्यादा किसी का उल्लेख नहीं किया। 
* कांग्रेस ने कभी भी दूसरी सरकारों के कामों का जिक्र नहीं किया।
* कांग्रेस की लगातार नारेबाजी के बीच अपने तीन साल के कामों का हिसाब देते ही मोदी ने कहा कि पहले रिश्तेदारों के बिना रेल आगे ही नहीं बढ़ती थी। मोदी ने बताए अपनी उपलब्धियों के आंकड़े। 
* हमारी सरकार ने तीन साल में 2100 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण किया। 
* 1 लाख 20 हजार किलोमीटर सड़कें बनाई गईं। 
* एक लाख से अधिक पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया। 
* 4 हजार 300 किलोमीटर से ज्यादा बिजली के तार बिछाए गए। 
* कांग्रेस जमीन से जुड़ी होती तो उसी यह हालत नहीं होती। 
* बीदर-कलबुर्गी रेललाइन का काम कांग्रेस के समय नहीं हुआ। भाजपा के येदियुरप्पा के समय 37 किलोमीटर लाइन का काम हुआ। 
* खड़गे जी का राज्य तब भी काम पूरा नहीं हुआ, जबकि हमने इसे कांग्रेस का काम मानकर पूरा किया। 
* मोदी ने अपने भाषण में कर्नाटक का भी जिक्र किया, जहां इस वर्ष चुनाव होने हैं। 
* कांग्रेस के शोर के बीच मोदी ने कहा कि मेरी आवाज दबाने की कोशिश नाकाम होगी। 
* सरदार पटेल होते तो कश्मीर देश का अखंड हिस्सा होता। 
* सरदार पटेल के साथ कांग्रेस ने हमेशा अन्याय किया। 
* कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव हुआ या ताजपोशी हुई। 
* लोकतंत्र में सरकारें आती जाती रहती हैं, लेकिन देश बना रहता है। 
* जनता की आंखों में धूल झोंकना हमारी संस्कृति नहीं।
* हम जो काम हाथ में लेते हैं उसे पूरा करने का प्रयास करते हैं।
* मोदी ने मणिशंकर अय्यर के औरंगजेब वाले बयान का भी जिक्र किया। 
* कांग्रेस के अपमान से एनटी रामाराव मैदान में आए। रामाराव ने ही टीडीपी बनाई। 
* कांग्रेस लोकतंत्र की बात नहीं कर सकती। 
* राजीव गांधी ने हैदराबाद में दलित मुख्‍यमंत्री का अपमान किया था। 
* कांग्रेस देश को गुमराह करती रही है। 
* राज्यों की पार्टियों ने कांग्रेस को उखाड़ने का काम किया। 
* कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को पनपने नहीं दिया। 
* कहा गया कि देश को नेहरू ने लोकतंत्र दिया।
* कांग्रेस अहंकार और नासमझी से भरी हुई।
* मोदी ने खड़गे के तथ्यों पर कहा कि कुछ तो काम करो।
* लोकसभा में विपक्ष ने कहा कि 15 लाख रुपए का क्या हुआ।
* कांग्रेस को लगता है कि भारत का जन्म 15 अगस्त 1947 को हुआ।
* एक ही परिवार की भक्ति से खड़गे की जगह बची रहेगी।
* लोकतंत्र हमारी रगों में है। हमारी परंपराओं में है।
* सदन में कांग्रेस सदस्यों की ओर से लगातार शोरशराबा। जुमलेबाजी बंद करो के नारे। 
* मोदी ने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखकर आंध्रप्रदेश का जल्दबाजी में बंटवारा किया।
* उन्होंने कहा कि शोर हो रहा है जुमलेबाजी बंद करो मगर यह साफ नहीं है कि जुमलेबाजी बंद करने का नारा लगा कौन रहा है।
* न्यायपालिका में आपके इशारे पर नियुक्तियां होती थीं। 
* रेडियो कांग्रेस के एक ही परिवार के गीत गाता था। 
* कांग्रेस भी एक ही परिवार के गीत गाती रही। अपनी ही धुन बजाती रही। 
* कांग्रेस यदि जिम्मेदारी से काम करती तो देश काफी आगे जाता। कांग्रेस के कारण ही देश आगे नहीं बढ़ सका। 
* कांग्रेस ने सही नीति बनाई, सही नीयत नहीं रखी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश हिंसा पर RSS का बड़ा बयान, बंद हो हिंदुओं पर अत्याचार, चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग

समुद्र तट की ओर बढ़ा फेंगल, तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

LIVE: महाराष्‍ट्र चुनाव पर EC की सफाई, कांग्रेस नेताओं को बैठक के लिए बुलाया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर में चुनाव प्रचार नहीं करने का खोला राज, भाजपा की हार पर दिया बड़ा बयान

महाराष्‍ट्र चुनाव पर शरद पवार का बड़ा बयान, सत्ता और धन का दुरुपयोग हुआ

अगला लेख