Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मथुरापुर में PM मोदी बोले, मठों पर हमला कर रहे हैं TMC के गुंडे

हमें फॉलो करें modi in mathurapur

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 29 मई 2024 (12:32 IST)
PM Modi in bengal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में एक चुनावी सभा में तृणमूल कांग्रेस पर बंगाल की पहचान को खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि टीएमसी बंगाल की पहचान को खत्म करने में लगी है। ये बंगाल के मठों को, साधु संतों तक को नहीं छोड़ रहे। टीएमसी इस्कॉन, रामकृष्ण मठ और भारत सेवाश्रम जैसी संस्थाओं को गाली दे रही है। इनके गुंडे मठों पर हमला कर रहे हैं। ALSO READ: नरेंद्र मोदी ने ध्यान के लिए विवेकानंद रॉक को क्यों चुना?
 
पीएम मोदी ने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बना। राम मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है। TMC के लोग राम मंदिर को अपवित्र बताते हैं। ऐसी TMC कभी भी बंगाल की संस्कृति की रक्षा नहीं कर सकती।
 
प्रधानमंत्री ने कहा ‍कि TMC की जिद का बहुत बड़ा नुकसान इस क्षेत्र के लाखों मछुआरों को हो रहा है। केंद्र सरकार मछुआरे भाई-बहनों के लिए इतनी सारी योजनाएं चला रही है। हमने मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी, पीएम मत्स्य संपदा योजना शुरू की। इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड दिया गया। लेकिन यहां भी TMC सरकार का वही रवैया रहा कि हम ये होने नहीं देंगे।
 
उन्होंने कहा ‍कि विकसित भारत के लिए विकसित बंगाल का निर्माण जरूरी है। ये तभी होगा जब आप ऐसे सांसद चुने, जो इस विजन को लेकर चलें। इसलिए मुझे बंगाल से ज्यादा से ज्यादा आप कमल जीताकर भेजेंगे, इसका आशीर्वाद चाहिए। ALSO READ: क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?
 
पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का ये लोकसभा चुनाव कई मायनों में अलग है, अद्भुत है। ये चुनाव खुद आगे बढ़कर देश की जनता लड़ रही है। क्योंकि, उसी जनता ने 10 साल की विकास यात्रा भी देखी है और 60 वर्षों की दुर्गति भी देखी है।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indore: एमपी हाईकोर्ट से बम और उनके पिता को मिली अग्रिम जमानत, हत्या के प्रयास का है मामला