करगिल में जवानों से बोले पीएम मोदी, इससे बेहतर दिवाली कहां नसीब होती है (Live Updates)

Webdunia
सोमवार, 24 अक्टूबर 2022 (11:20 IST)
करगिल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दीवाली पर करगिल पहुंचे। वे यहां जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं।इस अवसर पर उन्होंने जवानों से कहा कि दिवाली का अर्थ आतंक के अंत का उत्सव। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी हर वर्ष सीमा पर जवानों के साथ दीवाली मनाते हैं। पल पल की जानकारी...

-पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि शां‍ति के लिए सामर्थ्य भी जरूरी।
-बाहर और भीतर के दुश्मन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई।
-देश की तरफ आंख दिखाने वाले को छोड़ेंगे नहीं।
-प्रधानमंत्री ने कहा कि शौर्य के अप्रतीम गाथाओं के साथ ही हमारी परंपरा, मधुरता और मिठास की भी है। इसलिए भारत अपने त्योहारों को प्रेम के साथ मनाता है। पूरी दुनिया को उसमें शामिल करके मनाता है।
-करगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था और देश में जीत की ऐसी दिवाली मनी कि लोग आज भी उसे याद करते हैं।
-पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां करगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो। सेना के जवान ही मेरा परिवार, आपके शौर्य से इस राष्ट्र का अस्तित्व अमर है।
<

Privileged to spend Diwali with our brave Jawans in Kargil. https://t.co/ZQ0rP8GB8U

— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2022 >-पीएम मोदी ने कहा- सेना ही मेरा परिवार, इससे बेहतर दिवाली कहां नसीब होती है।
-मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है।
-भारत प्रेम से अपना त्योहार मनाता है। 
-दिवाली का अर्थ आतंक के अंत का उत्सव।
-हर लड़ाई में करगिल ने विजय ध्वज फहराया।
-पीएम मोदी करगिल पहुंचे, जवानों के साथ मनाएंगे दीवाली।
-उन्होंने ट्वीट किया, 'दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। मैं आशा करता हूं कि आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शानदार दिवाली मनाएं।'
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?