Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कानपुर मेट्रो के पहले यात्री बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कानपुर मेट्रो के पहले यात्री बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अवनीश कुमार

, मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (13:51 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आईआईटी के दीक्षांत समारोह में बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आईआईटी गेट मेट्रो स्टेशन पहुंच गए हैं। मेट्रो स्टेशन पर मौजूद मेट्रो एमटी कुमार केशव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो की स्मार्ट टिकट लेकर कानपुर मेट्रो के पहले यात्री बनकर मेट्रो ट्रेन में सवार हुए।
 
आईआईटी से मेट्रो ट्रेन रवाना हुई और गीतानगर स्टेशन तक जाकर वापस आइआइटी स्टेशन लौटी। इस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो स्टेशन की प्रदर्शनी के माध्यम से कानपुर मेट्रो का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने मेट्रो निर्माण के अब तक के सफर की जानकारी भी ली और मौके पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद भी प्रेषित किया।
 
webdunia
बताते चलें की कानपुर के आईआईटी कल्याणपुर से मोती झील के बीच मेट्रो के शुभारंभ से पहले यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने प्रधानमंत्री के आने से पहले पूजा अर्चना भी करवाई थी। इस साथ यूपी मेट्रो के प्रबंध आईआईटी स्टेशन पर खड़ी मेट्रो ट्रेन को सुबह भी जायजा लिया और कड़े दिशा निर्देश दिए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्‍टडी कहती है, जमकर रोइए... क्‍योंकि रोने के हैं कई फायदे