शहीदों को याद कर रो पड़े मोदी, जवानों के साहस को किया सलाम

Webdunia
रविवार, 21 अक्टूबर 2018 (09:00 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नेशनल पुलिस मेमोरियल के उद्घाटन के बाद देश में पुलिस और पैरामिलिटरी के जवानों के योगदान पर बात करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आज उन शहीदों को याद करने का अवसर है, जिन्होंने कर्तव्य पथ पर चलते हुए अपना सबकुछ समर्पित कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के बलिदान और शौर्य को नहीं भूलने का आह्वान करते हुए कहा कि  राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
 
मोदी ने यहां राष्ट्रीय पुलिस स्मारक को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों के अनवरत कर्तव्य पालन, सतर्कता और समर्पण के कारण देश में शांति की स्थापना हो रही है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद में कमी, नक्सल प्रभावित जिलों में कमी तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र में हिंसा में कमी लाने में सुरक्षा बलों के जवानों का योगदान है। 
 
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल और राज्य आपदा प्रबंधन बल का उल्लेख करते हुए मोदी भावुक हो गए और कहा कि लोग ये जानते भी नहीं हैं कि ये लोग भी खाकी वर्दीधारी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की स्थापना में 70 वर्ष की देरी होने में पूर्ववर्ती सरकारों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके बारे में सोचा जाना चाहिए। यह पुलिस स्मारक और संग्रहालय देश के लोगों को प्रेरित करेगा।
 
उन्होंने कहा कि यह स्मारक सेवा और शौर्य का प्रतीक है। स्मारक से नई पीढ़ी को परंपरा का ज्ञान मिले। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सबकुछ समर्पित करने वालों, वीरता दिखाने और बलिदान देने वालों के प्रति पहले की सरकारों ने बेरुखी दिखाई है। पुलिस मेमोरियल बनने में आजादी के बाद 70 साल क्यों लगे?
 
पीएम मोदी ने कहा कि विपदा के वक्त हमारे जवान सबसे पहले पहुंचते हैं। यह जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवानों को याद करने का वक्त। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जवान शानदार काम कर रहे हैं, उत्तर पूर्व के राज्यों में जवानों का शानदार काम है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मेमोरियल देश को पुलिस और पैरामिलिटरी फोर्स के योगदान की याद दिलाएगा। देश के लिए अपना सबकुछ समर्पित करने वालों, वीरता दिखाने और बलिदान देने वालों के प्रति पहले की सरकारों ने बेरुखी दिखाई है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख