Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तुर्की भूकंप को देख भावुक हुए पीएम मोदी, याद आई कच्छ की तबाही

हमें फॉलो करें तुर्की भूकंप को देख भावुक हुए पीएम मोदी, याद आई कच्छ की तबाही
, मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (12:30 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा संसदीय दल की बैठक में कच्छ के भूकंप को याद कर भावुक हो गए। उल्लेखनीय है कि तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए जबरदस्त भूकंप में 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 15,000 से ज्यादा घायल हो गए। रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई।
 
पीएम मोदी तुर्की की बात करते हुए इमोशनल हो गए। उन्होंने साल 2001 में गुजरात के कच्छ में आए भूकंप को याद किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की विभीषिकाएं हमने भी झेली हैं। उन्होंने तुर्की को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
 
केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी इसे चुनावी बजट नहीं कह रहा है, हालांकि यह अगले लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है। बजट में समग्र विकास और समाज के हर वर्ग के हितों का प्रस्ताव है।
 
प्रधानमंत्री ने सांसदों से खेल कार्यक्रम आयोजित करने को कहा, क्योंकि ऐसा देखा गया है कि शहर के युवा खेलों में ज्यादा हिस्सा नहीं ले रहे हैं। विभिन्न जी-20 बैठकों के लिए भारत आने वाले विदेशी मेहमानों ने देश में उनकी आवभगत की सराहना की है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गरमी की आहट, पंजाब से गुजरात तक इन राज्यों में बढ़ा तापमान