मोदी ने दिखाई 'उड़ान' को हरी झंडी

Webdunia
गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (14:51 IST)
शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सस्ती हवाई यात्रा वाली क्षेत्रीय संपर्क योजना 'उड़ान' (उड़े देश का आम नागरिक) की पहली फ्लाइट को आज यहां हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि टीयर-2 और टीयर-3 शहर देश के विकास के इंजन बन रहे हैं तथा देश के मध्य वर्ग का जीवन बदल रहा है।
 
मोदी ने एयर इंडिया की इकाई एलाइंस एयर की शिमला-दिल्ली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पानी के बौछारों की पारंपरिक सलामी लेता हुआ विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ। पहली फ्लाइट में 12 यात्री सवार थे। इसके अलावा मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ट्रूजेट की कडप्पा-हैदराबाद और नांदेड-हैदराबाद फ्लाइटों को भी हरी झंडी दिखाई।
 
उड़ान के तहत दूरी के हिसाब से सरकार ने अधिकतम किराया तय कर दिया है। लगभग एक घंटे की फ्लाइट यानी 500 किलोमीटर के लिए अधिकतम किराया ढाई हजार रुपए तय किया गया है। सस्ते किराये के कारण एयरलाइंस को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) कोष बनाया गया है। इस कोष के लिए धन मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त प्रभार लगाकर जुटाया जा रहा है।
 
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि मध्यम वर्ग का जीवन बदल रहा है और उनकी अपेक्षाएं बढ़ रही हैं। यदि उचित मौका मिले तो वे चमत्कार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विमानन क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। उड़ान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक समय था जब हवाई यात्रा चुनिंदा लोगों के वश की हुआ करती थीं लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं।
 
उन्होंने कहा कि टीयर-2 और टीयर-3 के शहर विकास के इंजन बन रहे हैं और उनके बीच हवाई संपर्क बढ़ने से उन्हें लाभ होगा। 'उड़ान' योजना से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। (भाषा)  
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख