लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिव्यांग महाकुंभ में एक साथ 26791 दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटे गए। लाभार्थियों की संख्या के लिहाज से यह अब तक का सबसे बड़ा वितरण शिविर है। इस कार्यक्रम में 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बने।
प्रयागराज में एक साथ 26791 दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण वितरित किए गए। इससे पहले राजकोट में एक शिविर में 18000 दिव्यांगों को उपकरण बांटे गए थे।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि ये उपकरण आपके जीवन से मुश्किलें कम करने में कुछ मदद करेंगे। मैं मानता हूं कि ये उपकरण आपके बुलंद हौसलों के सहयोगी भर हैं। आपकी असली शक्ति तो आपका धैर्य है, आपका सामर्थ्य है, आपका मानस है।
उन्होंने कहा कि किसी को ट्रायसाइकिल मिली, किसी को सुनने की मशीन मिली और व्हीलचेयर मिली है। यहां इस सामाजिक अधिकारिता शिविर में अनेक रिकॉर्ड भी बन रहे हैं।
इस कार्यक्रम में 360 से ज्यादा लाभार्थियों ने एक साथ व्हीलचेयर चलाई। कार्यक्रम में विश्व की सबसे लंबी ट्राई साइकल की परेड भी हुई, जिसमें 295 लाभार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में वॉकर्स की सबसे लंबी परेड भी हुई। यह दोनों ही रिकॉर्ड भी कहीं दर्ज नहीं हैं।
प्रयागराज में 8 घंटे में सर्वाधिक 4900 से ज्यादा कान की मशीन फिट करने का रिकॉर्ड भी टूट गया। फिलहाल ये रिकॉर्ड वर्तमान में स्टारकी फाउंडेशन के नाम है।
कार्यक्रम में 12 घंटे में सर्वाधिक ट्राई साइकल वितरण करने का रिकॉर्ड भी मोदी की मौजूदगी में बना। 2000 लाभार्थियों को सांकेतिक भाषा पाठ करने के उपकरण भी वितरित किए गए।