प्रवासी संसद सम्मेलन में मोदी बोले, भारत के प्रति विश्व का नजरिया बदला

Webdunia
मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (10:09 IST)
नई दिल्ली। भारतीय मूल के लोगों को विश्व में भारत का स्थायी राजदूत करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पिछले तीन-चार वर्षों में भारत में महत्वपूर्ण बदलाव आया है, हमारे प्रति विश्व का नजरिया बदल रहा है तथा भारत के लोगों की आशाएं-आकांक्षाएं इस समय उच्चतम स्तर पर हैं।
 
प्रथम प्रवासी सांसद सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आप लोग लंबे समय से अलग-अलग देशों में रह रहे हैं। आपने अनुभव किया होगा कि पिछले तीन-चार वर्षों में भारत के प्रति नजरिया बदल गया है। हमारे उपर ध्यान बढ़ रहा है, विश्व का हमारे प्रति नजरिया बदल रहा है, तो इसका मुख्य कारण यही है कि भारत स्वयं बदल रहा है, इसमें बदलाव आ रहा है।
 
मोदी ने कहा कि जैसा पहले था, वैसे ही चलता रहेगा, कुछ बदलेगा नहीं, इस सोच से भारत अब बहुत आगे बढ़ चुका है। भारत के लोगों की आशाएं-आकांक्षाएं इस समय उच्चतम स्तर पर हैं। व्यवस्थाओं में हो रहे संपूर्ण परिवर्तन का, इसमें हो रहे अपरिवर्तनीय बदलाव का परिणाम आपको हर क्षेत्र में नजर आएगा। मोदी के भाषण की खास बातें...

* 21वीं सदी एशिया की है, भारत का योगदान अहम। 
* युनेस्को ने कुंभ मेले को पहचान दी। 
* 2019 में जब भारत आएं तो कुंभ मेले में जरूर जाएं। 
* 2019 में इलाहाबाद में कुंभ मेले का आयोजन। 
* अपना अनुभव भारत के युवाओं से बांटें। 
* विदेश में रह रहा हर भारतीय देश में बदलाव का हिस्सा बनना चाहता है। 
* जिस इमारत में हम हैं, वह आपको समर्पित।
* पीआईओ, ओसीआई को मिलाकर योजना बनाई।
* पहले पीआईओ, ओसीआई की टीम अलग अलग होती थी।
* विदेश मंत्री सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीयों के लिए 24 घंटे सक्रिय।
* प्रवासी भारतीयों को हम अपना पार्टनर मानते हैं।
* विश्व से भारत के संबंधों के लिए प्रवासी भारतीय एंबेसडर हैं।
* मानवीय मूल्यों की वजह से विश्व में भारत की पहचान।
* कहीं संकट आता है तो भारत मदद के लिए तैयार रहता है।
* प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर हम आगे बढ़ रहे हैं।
* दुनिया योग दिवस मनाती है, यह हमारे लिए गर्व की बात।
* दोगुनी से ज्यादा रफ्तार से रेल लाइनें बिछा रहे हैं।
* रोजगार के ज्यादा अवसर बन रहे हैं।
* मुद्रा योजना के तहत 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज।
* जीएसटी के जरिए हमने आर्थिक एकीकरण किया, हर क्षेत्र में सुधार लेकर आए।
* जीएसटी के जरिए टैक्स का जाल खत्म किया।
* 2017 में भारत में 60 बिलियन डॉलर का एफडीआई।
* कंस्ट्रक्शन, माइनिंग, कंप्यूटर जैसे क्षेत्रों में सुधार।
* पिछले 2-3 सालों में कई सेक्टरों में भारत की स्थिति सुधरी।
* पिछले 3-4 सालों में विश्व का भारत के प्रति नजरिया बदला। भारत बदल रहा है।
* नीरसता से बहुत आगे बढ़ चुका है भारत।
* विश्व में हमारा गौरव बढ़ाने के लिए बधाई।
* नीतियां बनाते समय भारत के भविष्य का ध्यान।
* आपकी खबर देखने और जानने के लिए भारतीय सबसे ज्यादा उत्सुक।
* चाहे सिनेमा हो या राजनीति हर जगह भारतीय मूल के लोगों ने अपनी छाप छोड़ी।
* कई देशों में भारतीय हेड ऑफ स्टेट और हेड ऑफ पॉलिटिक्स रहे हैं।
* प्रवासी भारतीयों के जरिए दूसरे देशों से संबंध मजबूत बनाने की कोशिश।
* आप बाहर चले गए लेकिन मन भारत में ही रहा।
* कुछ भावनाएं आंसुओं के जरिए निकलना चाहती हैं।
* ऐसा कई बार होता है जब आप एयरपोर्ट पर उतरते हैं तो आपकी आंखें नम हो जाती है।
* आपकी पुरानी यादें यहां के अलग अलग हिस्सों से जुड़ी होगी।
* कुछ लोग खुद गए, कुछ लोगों को बहलाया-फुसलाया गया।
* वेलकम टू इंडिया, वेलकम टू होम।
* मोदी ने किया प्रवासी संसद सम्मेलन का उद्घाटन।
* 23 देशों के 124 सांसद और 17 मेयर हिस्सा ले रहे हैं।
* हर साल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संविधान दिवस पर खास कार्यक्रम शुरू, पीएम मोदी ने संविधान को सिर से लगाया, राष्ट्रपति करेंगी संबोधित

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

ऐसा क्या है 80 करोड़ के इस हेलीकॉप्टर में, हरियाणा सरकार ने क्यों खरीदा यह उड़न खटोला?

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

अगला लेख