प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को केरल के गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बड़े-बड़े राजनीतिक पंडित भी जनता का मिजाज नहीं पहचान पाए।
दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने अपनी पहली सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने हाल ही में लोकतंत्र का उत्सव मनाया है। जनता का मूड कोई नहीं समझ पाया। उन्होंने कहा कि जिसने हमें जिताया है वे भी हमारे हैं, जिन्होंने हमें नहीं जिताया वे भी हमारे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए गुरुवायूर और वाराणसी में कोई अंतर नहीं है। हम राजनीति में सेवा के लिए आए हैं। जनता जनार्दन हमारे लिए देवता स्वरूप है। गुरुवायूर के चरणों में आना विशेष अनुभूति है।
केरल में निपाह वायरस के मुद्दे पर मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार इस मामले में केरल सरकार के साथ है। इस मामले में जो भी मदद की जरूरत होगी, हम उपलब्ध कराएंगे।