Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने उड़ाया नरेन्द्र मोदी का मजाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने उड़ाया नरेन्द्र मोदी का मजाक
, बुधवार, 5 जून 2019 (12:57 IST)
नई दिल्ली। अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने अब भारतीय वायुसेना के विमान AN-32 के हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी मजाक उड़ाया है। 
 
वीना ने प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इंडियन एयरफोर्स का एएन-32 क्रैश नहीं हुआ है। मौसम में बहुत बादल हैं और रडार उसे ढूंढ नहीं पा रहे हैं- मिलिट्री साइंटिस्ट पीएम श्री नरेंद्र मोदी'। वीना बिग बॉस के साथ ही बॉलीवुड की ‍कुछ फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। 
 
webdunia
अभिनंदन का भी उड़ाया था मजाक : वीना मलिक ने भी IAF विंग कमांडर अभिनंदन का भी सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया था। वीना ने अभिनंदन की मूंछों का मजाक उड़ाया था। दूसरे ट्वीट में अभिनंदन की फोटो साझा करते हुए वीना ने लिखा था- अभी अभी तो आए हो... अच्छी मेहमाननवाजी होगी आपकी।
 
ट्रोलर्स ने लिया आड़े हाथों : वीना के इस कमेंट के बाद वे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुईं। अभिषेक अमन नामक ट्‍विटर हैंडल से ट्‍वीट किया गया कि इसी से आपको बॉलीवुड से बाहर कर दिया गया। शांतिलाल ने लिखा जो लोग पाकिस्तानी कलाकारों को यहां इंडिया में काम देते हैं, उनको डंडों से मारना चाहिए। यह गद्दार यहां रहकर खूब पैसा और फेम कमाते हैं और फिर पाकिस्तान जाकर भारत को ही टोंट मारते हैं। किसी भी पाकिस्तानी को भारत में काम करने की इजाजत नहीं होनी चाहिए।
 
एक अन्य ने लिखा कि सस्ता प्रचार पाना इन पाकिस्तानियों को बहुत अच्छे से आता है। एक अन्य ने लिखा कि काम मांगने आ जाना फिर से, हम भिखारियों को भी दुखी नहीं करते। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व योग दिवस पर होगा बड़ा आयोजन, प्रधानमंत्री मोदी ने की लोगों से यह अपील...