राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी का जवाब...

Webdunia
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (12:20 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी की तुलना ‘स्वच्छ भारत’ अभियान से करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ आथिक स्वच्छता का यह कदम सोच समझ कर ऐसे समय में उठाया गया जब अर्थव्यवस्था मजबूत थी और गरीबों के लिए शुरू की गई लड़ाई से वह पीछे नहीं हटेंगे तथा उनका अगला कदम बेनामी सम्पत्ति रखने वालों पर होगा। उन्होंने कहा...

* सेना का जितना गुणगान हो, उतना कम। 
* लक्षित हमले से विपक्ष बड़ा परेशान कर रही है। 
* लक्षित हमले बहुत बड़ा निर्णय था। हमारी सेना पूरी तरह सक्षम।  
* लक्षित हमलों पर देश का मिजाज देखकर लोगों ने अपनी भाषा बदली। 
* देश में रोजगार बढ़ने वाला है। 
* मुद्रा योजना से 2 करोड़ से ज्यादा लोगों का फायदा। 
* टेक्सटाइल में भी कई कदम उठाए गए। 
* क्षेत्र के किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड के बारे में बताएं। 
* प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाएं। 
* गांवों में तालाब से गरीबों का भला।
* सुरक्षाबलों को चुनाव में लगाना पड़ता है। 
* 2009 के चुनाव में 1100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे, 2014 के चुनावों में 4 हजार करोड़ का खर्च। 
* राज्य और केंद्र के चुनाव एक साथ होने पर विचार हो। 
* धान का उत्पादन 5 प्रतिशत और गन्ने का उत्पादन 15 प्रतिशत बढ़ा। 
* यूरिया का उपयोग सिंथेटिक दूध बनाने में होता था। 
* आपने सिर्फ 15 प्रतिशत यूरिया की नीम कोटिंग की, हमने 100 प्रतिशत की।  
* यूरिया को नीम कोटिंग की, आज इसके लिए कतार नहीं लगती।  
* लीकेज रोकने से बड़े-बड़ों को तकलीफ। 
* बिचौलिए गरीबों का राशन हड़प जाते थे। 
* करीब-करीब चार करोड़ फर्जी राशनकार्ड पकड़े गए। 
* मैं सदन में जब भी बोलता हूं, जिम्मेदारी के साथ बोलता हूं। 
* 1.56 लाख लोगों को सीधे खाते में पैसा दिया। 
* 17 मंत्रालय की 84 योजनाओं को डायरेक्ट बेनिफीट ट्रांसफर स्कीम से जोड़ा।
* एलईडी से 11 हजार करोड़ रुपए बढ़ाए। 
* 21 करोड़ एलईडी बल्ब बनाने में सफलता बढ़ी। 
* कोयला ढुलाई में 1300 रुपए ट्रांसपोर्टेशन खर्च कम हुआ। 
* पिछले दो सालों में बिजली उत्पादन योजना बढ़ी। 
* हमारी योजना से सरकारी खजाने भरे।
* रोड बनाने के काम भी टोडरमल और शेरशाह सूरी का जमाने से चल रहा है। 
* पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 69 किलोमीटर सड़क बनती थी, अब 111 किलोमीटर प्रतिदिन निर्माण हो रहा है।
* पिछली सरकार के कार्यकाल में 10 लाख से ज्यादा घर बनते थे, इस सरकार ने एक साल में 22 लाख से ज्यादा घर बनाए।  
* यह परिणाम अचानक नहीं आए, बल्कि यह योजनाबद्‍ध तरीके से काम करने के चलते हुआ।
* मनरेगा नई चीज नहीं है, बस नाम नया नहीं।
* काका हाथरसी को याद करते हुए मोदी ने कहा कि 'अंतरपट में खोजिए, छिपा हुआ है खोट, मिल जाएगी आपको बिलकुल सत्य रिपोर्ट।'
* सरकार नियमों और जिम्मेदारी से चलती है। बस, अंतर कार्यप्रणाली में होता है। 
* नीयत में खोट है तो नीतियों की ताकत माइनस में चली जाती है।  
* भाजपा सरकार बनने के ‍बाद कालेधन पर सबसे पहले एसआईटी का गठन किया गया। 
* कालेधन पर सरकार ने कठोर कानून बनाया। सजा भी 5 से बढ़ाकर 10 साल की गई। 
* टैक्स हैवन देशों से हमने समझौते किए। 
* हमने ऐसा किया, हम गरीबों का फायदा चाहते हैं। 
* आप (कांग्रेस) राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा नहीं कर पाए। 
* मुझे चुनाव की नहीं देश की चिंता है। 
* नोटबंदी के दौरान बदलते नियमों पर मोदी ने कहा कि हम जनता की तकलीफें समझकर ऐसा कर रहे थे। 
* मनरेगा में 1 हजार 35 बार नियम बदले गए।
* जो ज्ञान आज आपको हुआ है, लेकिन 1988 में आप बहुमत में होने के बाद भी ऐसा नहीं कर पाए। 26 साल पहले बेनामी संपत्ति पर कानून बना था, लेकिन इस दिशा में कोई खास काम नहीं हो पाया। 
* मैं गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहा और गरीबों के लिए लड़ता रहूंगा। गरीब के हक का पैसा आपको लौटाना होगा। 
* नोटबंदी से देश में बदलाव आया है, मगर विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर चर्चा से भागता रहा है।  
* कांग्रेस को चुनाव का डर था। 
* चार्वाक को उद्धृत करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा कि जब तक जियो, मौज से जियो। कर्ज लो घी पियो।
* उस समय भगवंत मान होते तो शायद कुछ और पीने का कहते।
* मेरे लिए जीवन का सबसे बड़ा संतोष है कि पहले विपक्ष की टेबलों से आवाज आती थी कि कितना गया, लेकिन अब आवाज आती है कि मोदी जी कितना लाए। 
* खड़के पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने बताया था कि सोना, प्रॉपर्टी, जमीन में कालाधन है, लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यह ज्ञान उन्हें कब प्राप्त हुआ। 
* मेरा मानना है कि भ्रष्टाचार और कालेधन की शुरुआत नकद से होती है। 
* नोटबंदी के देश में बहुत बड़ा बदलाव आया है। 
* सरकार जनहित में लगातार काम कर रही है। 
* बजट का समय बदलने के लिए पहले भी काम किया गया। पिछली सरकारों की प्राथमिकताएं अलग थीं, इसलिए ऐसा नहीं हो पाया, लेकिन हमने ऐसा कर दिया।
*  भाजपा सरकार ने शक्तियों को समायोजित कर लोकशक्ति के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम किया। 
* संसद में स्वच्छा विषय पर कभी चर्चा नहीं हुई। 
* स्वच्छता को राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश। 
* क्या हम सभी गांधीजी के सपने को पूरा करने के लिए एक साथ आगे नहीं बढ़ सकते। 
* जल्दी बजट पर मोदी ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। हम मई में बजट की प्रक्रिया से पार निकलते हैं। 1 जून को देश में बारिश हो जाती है। ऐसे में कार्य करने का समय बहुत कम होता है। 
* शाम 5 बजे बजट देकर हम वर्षों से अंग्रेजों की परंपरा को ढो रहे थे।
* मैं यही कहता रहा हूं कि अब तक जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं उनका देश को आगे ले जाने में योगदान रहा है। 
* कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि उनका मानना है कि आजादी सिर्फ एक ही परिवार ने दिलवाई है। इसलिए कभी भी उन्होंने चाफेकर बंधुओं, सावरकर, भगतसिंह और चंद्रशेखर आजाद की बात नहीं की। 
* जनशक्ति की ताकत ही है कि एक गरीब मां के बेटा प्रधानंमत्री बन सकता है। 
* आजादी की लड़ाई के समय भी कमल था और आज भी कमल है। 
* आजादी की लड़ाई में सबका सहयोग था, चाहे भले ही तब हम नहीं थे। 
* हम कुत्तों वाली परंपरा में नहीं पले बढ़े हैं। पूरा लोकतंत्र एक परिवार को आहूत किया। 
* हमें देश की आजादी के लिए मरने का सौभाग्य तो नहीं मिला, लेकिन देश के लिए जीने का मौका तो मिला है। 
* लोकसभा चुनाव के दौरान एक 9 और 12 सिलेंडर की बात कर रहा था, लेकिन हमने देशवासियों से अपील की और एक करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोग गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए आगे आया।
* मोदी के बयान पर लोकसभा में हंगामा। 
* स्कैम में सेवा का भाव देखने पर धरती मां दुखी। मगर जनशक्ति का मिजाज कुछ और ही होता है। 
* मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़के के बयान पर पलटवार किया। कांग्रेस ने बड़ी कृपा की कि लोकतंत्र को बचाया। 
* मोदी ने कांग्रेस द्वारा आपातकाल थोपने की आलोचना की। लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की गई। 
* आपातकाल के दौरान पूरा देश जेल बन गया था।
* राहुल पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि आखिर भूकंप आ ही गया, धमकी पहले सुनी थी। 
* उन्होंने कहा कि कोई तो वजह होगी कि धरती मां रूठ गई। 
* नरेन्द्र मोदी ने चर्चा में शामिल सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। 
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश तेजी से बदल रहा है। 
* उत्तर भारत के भूकंप पर मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार संपर्क में है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

गायब हो जाएंगे शनि के वलय, 5 ग्रहों का क्रांतिवृत्त और उल्कापात भी दिखेगा

योगी के मंत्री आशीष पटेल को यूपी STF का डर, क्या है खौफ की वजह

मां और 4 बहनों के हत्यारे अरशद का कबूलनामा, क्यों उठाया इतना बड़ा कदम

क्या शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश में लड़ पाएगी चुनाव?

साल के पहले दिन सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कहां कितने घटे दाम

सभी देखें

नवीनतम

57 प्रतिशत स्कूलों में कम्प्यूटर और 53 प्रतिशत में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध

LIVE: न्यू ओर्लियंस में न्यू ईयर का जश्न मना रहे 15 लोगों की जान ली, आरोपी ढेर

Petrol-Diesel Price: नए वर्ष में दूसरे दिन बढ़ी पेट्रोल डीजल की कीमत, जानें ताजा भाव

ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला साइबर ट्रक में धमाका, 2 बड़ी घटनाओं से अमेरिका में हड़कंप

Weather Update: पूरे देश में कड़ाके की ठंड जारी, IMD का जल्द ही गर्मी शुरू होने का अलर्ट

अगला लेख