नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 45वीं बार देशवासियों से मन की बात की। उन्होंने कहा कि जीएसटी को एक साल पूरा होने वाला है। वन नेशन, वन टैक्स देश के लोगों का सपना था, वो आज हकीकत में बदल चुका है। इसके लिए अगर मुझे सबसे ज्यादा किसी को क्रेडिट देनी है तो मैं राज्यों को क्रेडिट देता हूं।
उन्होंने कहा कि अब तक जीएसटी कॉन्सिल की 27 बैठक हुई हैं और भिन्न-भिन्न राजनीतिक विचारधारा के लोग वहां बैठते हैं, भिन्न-भिन्न राज्यों के लोग बैठते हैं। इसमें अब तक जितने भी निर्णय किए गए हैं, वे सारे के सारे सर्वसहमति से किए गए हैं।
अनोखा कॉम्बिनेशन : मोदी ने कहा कि पिछले दिनों एक बात मेरे ध्यान में आई और यह बड़ा अनोखा कॉम्बिनेशन है। इसमें एक तरफ जहां प्रोफेशनल्स और इंजीनियर्स हैं वहीं दूसरी तरफ खेत में काम करने वाले, खेती से जुड़े हमारे किसान भाई-बहन हैं।
जलियांवाला बाग कांड के 100 साल : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की आजादी का संघर्ष बहुत लम्बा, बहुत व्यापक बहुत गहरा है, अनगिनत शाहदतों से भरा हुआ है। 2019 में जलियांवाला बाग की उस भयावह घटना के 100 साल पूरे हो रहे हैं जिसने पूरी मानवता को शर्मसार किया था। 13 अप्रैल, 1919 का वो काला दिन कौन भूल सकता है जब पॉवर का दुरुपयोग करते हुए क्रूरता की सारी हदें पार कर निर्दोष और मासूम लोगों पर गोलियां चलाई गई थी।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना : उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए, जो सबसे महत्वपूर्ण बात थी, वो थी भारत की अखंडता और एकता। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था भारत हर क्षेत्र में औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर हो, कुशल और समृद्ध हो। वे चाहते थे कि भारत बड़े उद्योगों को विकसित करे और साथ ही लघु एवं दीर्घ उद्योग, हथकरघा, वस्त्र और कुटीर उद्योग पर भी पूरा ध्यान दे।
योग दिवस पर अलग ही नजारा दिखा : मोदी ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार अलग ही नजारा दिखा। जल, थल, नभ सभी दूर योग किया गया। लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों ने साथ में योग किया। योग ने पूरे विश्व के लोगों को एकजुट करने का मौका दिया।
स्पोर्ट्समैन स्पिरिट : मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट हुआ। यह अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच था। इसमें दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुझे ये मैच किसी एक विशेष कारण से याद रहेगा। भारतीय टीम ने कुछ ऐसा किया, जो पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है। टीम ने ट्रॉफी लेते समय अफगानिस्तान की टीम को भी आमंत्रित किया। स्पोर्ट्समैन स्पिरिट क्या होती है, इस घटना से अनुभव किया जा सकता है।
मां जन्म देती है और डॉक्टर पुनर्जन्म : मोदी ने 1 जुलाई को आने वाले डॉक्टर्स डे की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि मां जन्म देती है और डॉक्टर पुनर्जन्म। भारतीय डॉक्टरों ने अपनी क्षमता और कौशल से पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई। इस दिन डॉक्टर्स की उपलब्धियों पर जश्न मनाने के साथ समाज के प्रति उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि भारत का एक समृद्ध इतिहास रहा है। ऐसा कोई महीना नहीं है, जिसमें कोई-न-कोई ऐतिहासिक घटना न घटी हो। भारत में हर जगह की अपनी एक विरासत है। वहां से जुड़ा कोई संत है, कोई महापुरुष है, कोई प्रसिद्ध व्यक्ति है, सभी का अपना-अपना योगदान है, अपना महात्म्य है।
कबीर दास को इस तरह किया याद : मोदी ने कहा कि संत कबीरदास जी ने अपनी साखियों और दोहों के माध्यम से सामाजिक समानता, शांति और भाईचारे पर बल दिया। उनकी रचनाओं में हमें यही आदर्श देखने को मिलते हैं और आज के युग में भी वे उतने ही प्रेरक है। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि कबीरदास मगहर क्यों गए थे? उस समय धारणा थी कि मगहर में जिसकी मृत्यु होती है, वह स्वर्ग नहीं जाता। कबीर इस पर विश्वास नहीं करते थे। उन्होंने अपने समय की ऐसी ही कुरीतियां और अंधविश्वासों को तोड़ने का काम किया। इसलिए उन्होंने मगहर में समाधि ली।