सिंगापुर के पीएम से मिले मोदी, यहां रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे भारतीय पर्यटक

Webdunia
शुक्रवार, 1 जून 2018 (11:04 IST)
सिंगापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच . लूंग के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि सिंगापुर भारत में एफडीआई का बड़ा जरिया है। उन्होंने कहा कि सिंगापुर में भारतीय पर्यटक रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। 
 
मोदी ने कहा कि भारत और सिंगापुर के रिश्तों में विश्वास और गर्मजोशी है। रक्षा के क्षेत्र में भारत सिंगापुर सहयोग बढ़ाएंगे। उन्होंने सिंगापुर के साथ नौसैनिक अभ्यास शुरू करने की भी घोषणा की। 
 
उन्होंने कहा कि सिंगापुर भारत में एफडीआई का बड़ा जरिया है। सिंगापुर की कई कंपनियां भारत में निवेश कर रही है। सिंगापुर के साथ डेटा सेंटर पॉलिसी पर काम होगा। 
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब से भी मुलाकात की। 
 
सिंगापुर के प्रेशिडेंशियल पैलेस इस्ताना (राष्ट्रपति का सरकार आवास) पहुंचने पर मोदी का रस्मी स्वागत किया गया। पैलेस में मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। सिंगापुर के नेताओं के साथ बातचीत के दौरान मोदी ने संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। 
 
मोदी अपने तीन राष्ट्रों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में सिंगापुर पहुंचे हैं। इससे पहले वह इंडोनेशिया और मलेशिया गए थे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

भाई, चाचा की हत्या, मां को निर्वस्त्र किया, न्‍याय के लिए 5 साल लड़ी Dalit युवती की भी मौत, MP में क्‍या हो रहा है?

बिहार में भीषण गर्मी, कई स्कूली छात्र हुए बेहोश, पारा 47 के पार

बिना ड्राइवर दौड़ने लगी पुलिस की स्कार्पियो, सफाईकर्मी को कुचला

हीरो होंडा फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त, एहतियात के तौर पर NHAI ने बंद की एक लेन

कर्नाटक के गृहमंत्री बोले- प्रज्वल को लौटने पर हवाई अड्डे से ही गिरफ्तार किया जाएगा

अगला लेख