Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अग्निपथ पर बवाल के बीच पीएम मोदी बोले- अच्छी चीजे राजनीति के रंग में फंस जाती हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें अग्निपथ पर बवाल के बीच पीएम मोदी बोले- अच्छी चीजे राजनीति के रंग में फंस जाती हैं
, रविवार, 19 जून 2022 (12:17 IST)
नई दिल्ली। देश में पिछले 5 दिन से सेना की नई भर्ती योजना अग्निपथ पर जारी बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है कि बहुत सी अच्छी चीजें, अच्छे उद्देश्य से की गई चीजें, राजनीति के रंग में फंस जाती हैं।
 
उन्होंने प्रगति मैदान टनल का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक बहुत ही सुंदर उपहार मिला है। इतने कम समय में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर को तैयार करना आसान नहीं था। जिन सड़कों के इर्द-गिर्द ये कॉरिडोर बना है वो दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है।
 
दिल्लीवालों को इस टनल से ट्रैफिक जाम को लेकर बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इसके खुलने से रिंग रोड के रास्ते सेंट्रल दिल्ली आना आसान हो जाएगा। पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से इंडिया गेट और सेंट्रल दिल्ली के अन्य हिस्सों तक लोग  आसानी से पहुंच सकते हैं। 
पीएम ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर की समस्याओं के समाधान के लिए बीते 8 सालों में हमने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। बीते 8 सालों में दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा का दायरा 193 किलोमीटर से करीब 400 किलोमीटर तक पहुंच चुका है। 
 
गतिशक्ति मास्टरप्लान सबको साथ लेकर, सबको विश्वास में लेकर, सबका प्रयास का ही एक माध्यम है। कोई प्रोजेक्ट लटके नहीं, सारे डिपार्टमेंट तालमेल से काम करें, हर विभाग को पूरी जानकारी हो, यही सोच को लेकर गतिशक्ति का निर्माण हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल का ट्वीट वार, पीएम ने युवाओं को बेरोजगारी के अग्निपथ पर चलने को मजबूर किया