Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM मोदी ने असम व्यापार शिखर सम्मेलन से पहले प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Narendra Modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुवाहाटी , सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (23:54 IST)
PM Narendra Modi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को असम में शुरू होने वाले एक बड़े व्यापार शिखर सम्मेलन (बिजनेस समिट) से एक दिन पहले असम की पारंपरिक ताकत और उसकी भावी क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में मोदी कई स्टॉल पर पहुंचे और प्रतिनिधियों तथा प्रतिभागियों से बातचीत की। ‘असम एडवांटेज 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन 2025’ से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनी का एक प्रमुख आकर्षण मेजबान राज्य को प्रदर्शित करना होगा जिसके केंद्र में इसकी पारंपरिक ताकत और भावी क्षमता होगी।
 
मोदी ने ‘असम-अतीत, वर्तमान और भविष्य’ नामक प्रदर्शनी हॉल का दौरा किया जो राज्य के पारंपरिक उद्योगों के साथ-साथ मौजूदा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की झांकी प्रस्तुत करता है। वह अन्य क्षेत्रों के अलावा कौशल विकास, बुनियादी ढांचे और सेमीकंडक्टर उद्योग में राज्य की प्रगति को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल पर भी गए। प्रदर्शनी में सरकारी एजेंसियों, सार्वजनिक उपक्रमों और निजी कंपनियों के स्टॉल भी लगाए गए हैं, जो शिखर सम्मेलन का एक हिस्सा हैं।
शिखर सम्मेलन का उद्घाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा, जिसमें 60 से अधिक देशों के मिशन प्रमुख, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, उद्योग जगत के दिग्गज लोग और विभिन्न देशों के व्यापार प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेंगे। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को समापन सत्र को संबोधित करेंगी।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान 1.22 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। इन प्रस्तावों को रविवार को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी। मोदी सोमवार को गुवाहाटी पहुंचे और जनजाति समुदाय के लगभग 9000 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत विशाल ‘झुमइर’ नृत्य में शामिल हुए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Prayagraj Mahakumbh : दिग्विजय सिंह ने संगम के जल की शुद्धता पर उठाए सवाल, बोले- इस तरह रखा जा सकता था साफ