नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा में लगातार कई बैठकें कीं। बताया जा रहा है कि मोदी करीब 65 घंटे अमेरिका में रहे और इस दौरान वह 20 बैठकों में शामिल हुए।
इतना ही नहीं अमेरिका जाते वक्त और वहां से लौटते वक्त भी प्रधानमंत्री मोदी ने विमान में अधिकारियों के साथ 4 लंबी बैठकें कीं। जाते समय उन्होंने फाइलों के साथ अपनी फोटो भी ट्वीट की थी।
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, बुधवार को अमेरिका जाते वक्त मोदी ने विमान में 2 बैठकें की और वहां पहुंचने के बाद होटल में 3 बैठकें कीं। 23 सितंबर को प्रधानमंत्री ने विभिन्न सीईओ के साथ पांच बैठकें कीं और फिर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की।
हैरिस से मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष योशिहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। प्रधानमंत्री ने 3 आंतरिक बैठकों की भी अध्यक्षता की।
प्रधानमंत्री ने अगले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक की और फिर क्वाड के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। 24 सितंबर को उन्होंने 4 आंतरिक बैठकें भी कीं। 25 सितंबर को अमेरिका से भारत के लिए रवाना होने पर, प्रधानमंत्री ने विमान में 2 बैठकें कीं।