'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी...

Webdunia
रविवार, 25 दिसंबर 2016 (08:08 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर मन की बात में देशवासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए इनामों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि...
 
* दिव्यांगों ने पैरालंपिक में देश के लिए पदक जीते। 
* दिव्यांगों ने देश का मान बढ़ाया। 
* दिव्यांग हमारे देश की अनमोल विरासत और अनमोल शक्ति हैं। 
* हंगामे के बावजूद दिव्यांगों के लिए बिल पास हुए। 
* दिव्यांगों के लिए सरकार लगातार काम कर रही  है।
* वर्ल्ड बैंक में भारत की रैंकिंग बढ़ी। 
* बेनामी संपत्ति का धारदार कानून बनाया है, यह कानून भी जल्द ही काम करेगा। 
* जंग का अंत नहीं, ये तो जंग की शुरुआत है। रुकने का तो सवाल ही नहीं। 
* लोग लिखते थे- मोदीजी रुकना मत, थक मत जाना। 
* नोटबंदी से भ्रष्टाचारी खिलाफ हुए। 
* दलों की फंडिंग पर चर्चा चाहता था। 
* विपक्ष ने संसद में चर्चा नहीं होने दी। 
* फर्जीवाड़े के नए-नए तरीकों के बारे में भी लोगों ने ही चिट्ठी लिखकर बताया। 
* जनसामान्य की जागरूकता से ज्यादा जानकारियां मिल रही हैं। सरकारी तंत्र से कई गुना ज्यादा जानकारियां लोगों से मिल रही हैं। 
* जब देश के लोग साथ हों तो कुछ भी असंभव नहीं। 
* जनता इस लड़ाई में साथ है। समर्थन के लिए जनता का शुक्रिया।
* भ्रष्टाचार, कालेधन को मिटाना है। 
* जनता को कहां तकलीफ आ रही है, सरकार हर पल लोगों की सुविधाओं के लिए नियम बदलती है। 
* जो लोग खुलकर कालेधन और भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं कर पाते हैं, वे कमियां ढूंढते हैं। 
* कानून सबके लिए समान, राजनीतिक दलों को कोई छूट नहीं। 
* लोगों ने इन अफवाहों का भी जवाब दिया। 
* नोटबंदी में कई अफवाहें फैलाई गईं। 
* लोगों ने चिट्ठी लिखकर कालेधन के खिलाफ और कड़े कदम उठाने को कहा। 
* मन की बात के लिए 80-90 प्रतिशत सुझाव कालेधन और भ्रष्टाचार को लेकर आए।
* कैश पैमेंट के जरिए मजदूरों का शोषण होता है। 
* मजदूरों को पूरी मजदूरी मिलेगी, शोषण कम होगा। 
* असम सरकार की योजनाएं किसानों और व्यापारियों के लिए भी।  
* असम सरकार ने अच्छी पहल की। 
* राज्य सरकारों ने भी कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू कीं।
* जो व्यापारी डिजिटल भुगतान लेंगे, उन्हें आयकर में छूट। 
* पिछले कुछ दिनों में कैशलेस कारोबार 200-300 प्रतिशत बढ़ा है।  
* कैशलेस भुगतान मोबाइल से व्हॉट्सएप भेजने की तरह आसान है। 
* मुझे विश्वास है कि देशवा‍सियों की इन योजनाओं में रुचि है। 
* कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने का प्रयास। 
* 50 रुपए से कम और 3,000 से ज्यादा की खरीदी करने वालों को इनाम नहीं मिलेगा।
* ऐसे ग्राहकों के लिए सप्ताह के 1 दिन बड़ा इनाम। 
* हर दिन 15,000 लोगों को 1,000 का इनाम। 
* आज से प्रोत्साहन योजना शुरू होगी। 
* भारत सरकार ने व्यापारियों और छोटे ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजना पेश की। 
* क्रिसमस पर सौगात के रूप में दो नई योजनाओं का शुभारंभ।
* आज सुबह ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। 
* अटलजी के साथ कार्य करने का सौभाग्य मिला। 
* पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं।
*  मालवीयजी के जन्मदिन पर यूपी में कई योजनाओं की शुरुआत हुई। 
* मोदी ने पं. मदनमोहन मालवीयजी को भी उनके जन्मदिन पर या‍द किया। 
* प्रधानमंत्री मोदी ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएं।
* 'मन की बात' कार्यक्रम का ये 27वां एपिसोड।
 
Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: एकनाथ शिंदे गांव रवाना, अब रविवार को चुना जाएगा महाराष्‍ट्र का सीएम

मध्यप्रदेश में कौन बनेगा नया वन मंत्री, रामनिवास रावत की हार के बाद दावेदारी में कई नाम?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

संभल मस्जिद सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्देश, निचली अदालत न ले कोई एक्शन

जयराम रमेश ने बताया, पीएम मोदी की पकौड़ा नॉमिक्स में जनता के लिए क्या है?

अगला लेख