Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी ने बेंगलुरु में की रात्रिभोज बैठक में प्रसिद्ध हस्तियों से मुलाकात

हमें फॉलो करें पीएम मोदी ने बेंगलुरु में की रात्रिभोज बैठक में प्रसिद्ध हस्तियों से मुलाकात
, सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (16:33 IST)
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां कन्नड़ अभिनेता यश और ऋषभ शेट्टी, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ तथा वेंकटेश प्रसाद समेत कुछ अन्य मशहूर हस्तियों से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार सोमवार को 'एयरो इंडिया' के 14वें संस्करण के उद्घाटन में भाग लेने के लिए मोदी के यहां पहुंचने के बाद रविवार को यहां राजभवन में आयोजित रात्रिभोज बैठक में यह मुलाकात हुई।
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई ने मोदी और यश, शेट्टी, दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार और 'अय्यो श्रद्धा' के नाम से मशहूर हास्य कलाकार श्रद्धा की एक तस्वीर ट्वीट की। भाजपा ने तस्वीर के साथ किए गए ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में कर्नाटक फिल्म जगत के दिग्गजों से मुलाकात की। उन्होंने उनसे संस्कृति और नए भारत एवं कर्नाटक की प्रगति में उनके योगदान के बारे में चर्चा की।
 
इसके साथ ही क्रिकेटर मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, एथर एनर्जी के सहसंस्थापक एवं सीईओ तरुण मेहता और ज़ेरोधा के सहसंस्थापक निखिल कामथ सहित अन्य हस्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कुंबले ने ट्वीट किया कि 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी से कल बेंगलुरु में राजभवन में अपने क्रिकेट सहयोगियों के साथ मिलना हमारे लिए सम्मान की बात है। हम अपनी बातचीत को संजोएंगे। धन्यवाद पीएमओ इंडिया।'
 
वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट में कहा कि 'कल रविवार को राजभवन, बेंगलुरु में अपने क्रिकेट सहयोगियों के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने भारत में खेल के बुनियादी ढांचे, ओलंपिक और खेल संस्कृति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।' श्रद्धा ने ट्वीट किया कि 'नमस्कार, हां, मैंने हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री से मुलाकात की। मेरे लिए उनका पहला शब्द था 'अय्यो!' धन्यवाद पीएमओ इंडिया।'
 
प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक को अद्भुत करार देते हुए मेहता ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें बैटरी विनिर्माण, विकसित ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखलाओं और निश्चित रूप से भारत के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में गहरी समझ है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Parliament : अडाणी समेत कई मुद्दों पर फिर हुआ हंगामा, राज्यसभा 22 मिनट के लिए स्थगित