बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वैश्विक निवेशक सम्मेलन में कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम जब प्रतिभा और प्रौद्योगिकी की बात करते हैं, तो मेरे जेहन में पहला नाम ब्रांड बेंगलुरु का आता है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज कर्नाटक के पास डबल इंजन की पावर है। इज ऑफ डुइंग बिजनेस में कर्नाटक लगातार टॉप रैकर्स में अपनी जगह बनाए हुए है। फार्च्यून 500 कंपनियों में से 400 कर्नाटक में हैं। भारत के 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न में से 40 से ज्यादा कर्नाटक में हैं।
उन्होंने कहा कि आज दुनिया इंटस्ट्री 4.0 की तरफ बढ़ रही है, भारत के युवा, बीते वर्षों में अपने यहां 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न बना चुके हैं। भारत में 8 साल में 80 हजार से ज्यादा स्टार्टअप्स बने हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भले ही ये ग्लोबल क्राइसिस का दौर है लेकिन दुनिया भर के एक्सपर्ट्स, विश्लेषक और अर्थव्यवस्था के जानकार भारत को ब्राइट स्पॉट बता रहे हैं। और हम अपने फंडामेंटल्स पर लगातार काम कर रहे हैं, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था दिनों दिन मजबूत हो।