Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की आज प्रथम वर्षगांठ, पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर दिया संदेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की आज प्रथम वर्षगांठ, पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर दिया संदेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 11 जनवरी 2025 (09:58 IST)
ayodhya ram mandir anniversary : अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की आज प्रथम वर्षगांठ है। इस अवसर पर मंदिर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मंदिर को सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष का परिणाम बताते हुए लोगों को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर बधाई दी। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामभक्तों के लिए खास वीडियो शेयर किया। 
 
उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।
 
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर राम मंदिर से जुड़ी कुछ तस्वीरे शेयर करते हुए कहा कि हम चाकर रघुवीर के जय श्री राम। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे। रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥ जय जय श्री राम!
 
अयोध्या में शनिवार (प्रतिष्ठा द्वादशी) को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ से जुड़े समारोह की शुरुआत हो गई, जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचे हैं। शनिवार से राम मंदिर परिसर में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। वर्षगांठ समारोह की शुरुआत यजुर्वेद के पाठ से हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे। दोपहर 12:20 बजे भगवान की भव्य आरती होगी, इसके बाद भगवान को 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। 

मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस समारोह में आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जो पिछले साल ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। साथ ही, करीब 110 आमंत्रित वीआईपी भी इसमें शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या मंदिर में नए राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। आज तिथि अनुसार इसकी पहली वर्षगांठ है। 
edited by  : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

DIG ने स्कूली बच्चों को बताया, कैसे पैदा किए जा सकते हैं ओजस्वी बच्चे?