Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

काशी को 1500 करोड़, योगी की खुलकर तारीफ

हमें फॉलो करें काशी को 1500 करोड़, योगी की खुलकर तारीफ
, गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (12:30 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को 8 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी यानी काशी पहुंचे हैं। मोदी ने काशी के लिए 1500 करोड़ रुपए की सौगात दी है, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की है। 
 
मोदी ने काशी में 14 ऑक्सीजन प्लांट्‍स का लोकार्पण किया और कई अन्य सौगातें भी दीं। उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना से लड़ाई के लिए मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर है। काशी मेडिकल हब के रूप में उभर रहा है, कोरोना काल में यहां डॉक्टरों का कार्य सराहनीय रहा है। मोदी ने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से काशी का विकास सतत जारी है। बनारस की स्वच्छता हमारी आकांक्षा भी है और प्राथमिकता भी।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण कोरोना 100 साल में सबसे बड़ी आफत है। यूपी में दूसरी लहर को रोकने के लिए जो प्रयास किए गए वे अभूतपूर्व हैं। इतना ही नहीं यूपी में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ साथ सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग करने वाला राज्य भी यूपी है। उन्होंने कहा कि यूपी में 550 ऑक्सीजन प्लांट का काम जारी है। 
 
राज्य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुले दिल से तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि योगी के राज्य में माफिया और आतंक के राज का खात्मा हुआ है। यहां बहन-बेटियों पर बुरी नजर डालने वाले बचेंगे नहीं। योगी हर काम को खुद लगकर पूरा करते हैं। आज यूपी में कानून का राज है। यहां न तो भ्रष्टाचार है और न ही भाई-भतीजावाद, यहां सिर्फ विकासवाद है। हर जिले के लिए मुख्‍यमंत्री योगी खूब मेहनत कर रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fact Check: बेटे की चाहत में बाप ने किया बेटी से निकाह? जानिए वायरल PHOTO का पूरा सच