कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि दीदी की स्कूटी नंदीग्राम में गिरना तय है।
उन्होंने कहा कि दीदी, आप बंगाल की ही नहीं आप तो भारत की बेटी हैं! कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सभी प्रार्थना कर रहे थे कि आप सकुशल रहें! उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं।
पीएम मोदी ने कहा कि जब आपकी स्कूटी भवानीपुर जाने की बजाय नंदीग्राम की तरफ मुड़ गई। दीदी, हम तो हर किसी का भला चाहते हैं, हम नहीं चाहते किसी को चोट आए। लेकिन जब स्कूटी ने नंदीग्राम में ही गिरना तय किया, तो हम क्या करें।
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी इस बार भवानीपुर की जगह नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही है। इस हाईप्रोफाइल सीट पर उनका मुकाबला सुभेंदु अधिकारी से है। सुभेंदु हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।