देवघर रोप-वे हादसा : 22 लोगों की जान बचाने वाले पन्नालाल से PM मोदी ने की बात

Webdunia
बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (21:12 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) झारखंड में बुधवार शाम हुए देवघर रोपवे हादसे के बाद बचाव अभियान में शामिल रहे भारतीय वायुसेना, सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, आईटीबीपी और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों तथा सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों से बात की। 
 
उन्होंने कहा कि आपने 3 दिनों तक 24 घंटे लगकर एक मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया और अनेक देशवासियों की जान बचाई है। मैं इसे बाबा वैद्यनाथजी की कृपा भी मानता हूं। प्रधानमंत्री ने एयरफोर्स के सभी जवानों और अधिकारियों की प्रशंसा की। 
 
भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे के साथ मौजूद पन्नालाल ने अपनी राय रखी। पन्नालाल ने 22 लोगों की जान बचाई थी। उन्होंने बताया कि कैसे घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद वे अपने साथियों के साथ पहुंचे और लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू कर दिया। 
 
इस अवसर पर ऑपरेशन में शामिल जवानों ने अपने अनुभव भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। 
<

India applauds the heroic efforts of those involved in rescue operation at Deoghar. https://t.co/IYiQhVjI0G

— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2022 >
आईटीबीपी की ओर से पीएम मोदी को बताया गया कि आईटीबीपी के लिए गाइड का काम किया। पन्नालाल ने ही सेना के जवानों को बताया कि किन ट्रॉलियों में बच्चे हैं।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में धैर्य से काम करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है। आपने जिस धैर्य का परिचय दिया, उसके लिए आप प्रशंसा के पात्र हैं।

देवघर में त्रिकुट पहाड़ियों पर रविवार को रोपवे की ट्रॉलियां टकराने के कारण हुए हादसे के बाद 60 से अधिक पर्यटक 46 घंटे से अधिक समय तक केबल कारों में फंसे रहे थे। इन पर्यटकों को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना, सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), एनडीआरएफ और जिला प्रशासन के संयुक्त दलों ने अभियान चलाया था। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
 
मोदी ने कहा कि देश को इस बात पर गर्व है कि उसके पास सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और पुलिस बल के रूप में इतना कुशल बल है जिसके पास देश के लोगों को हर संकट से सुरक्षित निकालने की क्षमता है।
 
प्रधानमंत्री ने बचाव अभियान में शामिल कर्मियों से बातचीत कर उनके अनुभव जानने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि पूरा देश देवघर में बचाव अभियान में शामिल लोगों के बहादुरी भरे प्रयासों की प्रशंसा कर रहा है। मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि हादसे के बाद तीन लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के प्रति हमारी गहन संवेदनाएं हैं। उन्होंने घायलों के भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
 
मोदी ने बचावकर्मियों से कहा कि आपने तीन दिन तक लगातार काम करके कठिन बचाव अभियान को पूरा किया और देश के अनेक लोगों की जान बचाई। इस ऑनलाइन संवाद के दौरान उपस्थित गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अनेक एजेंसियों ने न्यूनतम नुकसान के साथ बचाव अभियान को आपसी तालमेल से पूरा किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख