Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 21 March 2025
webdunia

बिना प्रोटोकॉल पीएम मोदी पहुंचे अटलजी को देखने, कहीं भी नहीं रुकवाया ट्रैफिक...

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिना प्रोटोकॉल पीएम मोदी पहुंचे अटलजी को देखने, कहीं भी नहीं रुकवाया ट्रैफिक...
, सोमवार, 25 जून 2018 (13:17 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से सबको चौंकाते हुए बिना किसी प्रोटोकॉल के रविवार रात पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत का जायजा लेने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे। 
 
पीटीआई के अनुसार मोदी रात के करीब नौ बजे एम्स पहुंचे और लगभग 15-20 मिनट वहां रुके रहे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने आवास सात कल्याण मार्ग से एम्स तक ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए पहुंचे। वह बिना प्रोटोकॉल के एम्स पहुंचे थे, इसलिए एम्स प्रशासन को भी उनके आने की जानकारी नहीं थी।
हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में अस्पताल की पिछले कुछ दिनों से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है, लेकिन पिछले हफ्ते सूत्रों ने कहा था कि उनकी हालत में कुछ सुधार हो रहा है, जबकि वह अब भी कार्डियो थोरेसिक सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष में हैं। 
 
गौरतलब है कि 93 साल के अटल बिहारी वाजपेयी 11 जून से एम्स में भर्ती हैं और उनकी किडनी में कुछ परेशानी है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री उन्हें देखने एम्स जा चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कई अन्य नेता भी वाजपेयी का हाल जानने के लिए एम्स जा चुके हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्लाइट में अचानक चढ़ गया भिखारी और हाथ फैलाकर मांगने लगा भीख!