Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएम मोदी ने चीतों के साथ मनाया जन्मदिन, 3 चीतों को बाड़े में छोड़ा, फोटो भी खींची

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीएम मोदी ने चीतों के साथ मनाया जन्मदिन, 3 चीतों को बाड़े में छोड़ा, फोटो भी खींची
, शनिवार, 17 सितम्बर 2022 (11:49 IST)
श्योपुर। नामीबिया से 10 घंटों की उड़ाने बाद भारत पहुंचे 8 चीतों को कुनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लीवर दबाकर बाड़े में छोड़ दिया। चीतों के साथ जन्मदिन मनाते हुए पीएम मोदी बेहद खुश दिखाई दिए। उन्होंने ताली बजाकर भारतीय जंगल में चीतों का वेलकम किया और उनकी फोटो भी खींची।
 
उद्यान में एक मंच स्थापित किया गया था जिस पर चीतों के विशेष पिंजरों को रखा जाएगा और मोदी लीवर चलाकर उनमें से तीन चीतों को एक बाड़े में छोड़ा।
 
भारत में चीतों को विलुप्त घोषित किए जाने के सात दशक बाद इस प्रजाति को देश में फिर से बसाने की परियोजना के तहत नामीबिया से 8 चीतों को लेकर विशेष मालवाहक विमान शनिवार सुबह ग्वालियर के हवाई अड्डे पर उतरा था। इसके बाद इन्हें 20 से 25 मिनट की यात्रा के बाद 165 किलोमीटर दूर हेलीकॉप्टर से पालपुर लाया गया।
 
मालवाहक बोइंग विमान ने शुक्रवार रात को नामीबिया से उड़ान भरी थी और लगभग 10 घंटे की लगातार यात्रा के दौरान चीतों को लकड़ी के बने विशेष पिंजरों में पहले ग्वालियर फिर यहां लाया गया।
 
webdunia
यात्रा के दौरान चीते बिना भोजन के रहे और उन्हें बाड़े में छोड़े जाने के बाद खाने के लिए कुछ दिया जाएगा। उसके बाद, कुछ गणमान्य व्यक्ति शेष चीतों को अन्य बाड़ों में छोड़ेंगे। 
 
इन चीतों को ‘टेरा एविया’ की एक विशेष उड़ान में लाया गया है जो यूरोप में चिसीनाउ, मोल्दोवा में स्थित एक एयरलाइन है। उन्होंने बताया कि यह चार्टर्ड यात्री और मालवाहक उड़ानें संचालित करती है। कुनो राष्ट्रीय उद्यान विंध्याचल पहाड़ियों के उत्तरी किनारे पर स्थित है और 344 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैला हुआ है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम नरेंद्र मोदी ने चीतों को बाड़े में छोड़ा, फोटो भी खींची (Live Updates)