Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएम मोदी आज रीवा में, हजारों करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीएम मोदी आज रीवा में, हजारों करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
, सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (08:15 IST)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को मध्यप्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होकर देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को पूर्वाह्न 11.30 बजे रीवा के एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होकर देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को संबोधित करेंगे।
 
प्रधानमंत्री मोदी समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के 4.11 लाख हितग्राहियों को डिजिटल तरीके से गृह प्रवेश भी करायेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ रुपए लागत की 5 बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास और 2300 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुरूआत करेंगे। अधिकारी ने बताया कि मोदी सुबह मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।

इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, कपिल मोरेश्वर पाटील, प्रह्लाद सिंह पटेल एवं साध्वी निरंजन ज्योति उपस्थित रहेंगी।
Edited by navin rangiyal/ भाषा Input

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड में कांपी धरती, 7.3 की तीव्रता का भूकंप, अब सुनामी का अलर्ट