Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी ने की जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के कोरोना से जल्द ठीक होने की कामना

हमें फॉलो करें Narendra Modi
, रविवार, 21 अगस्त 2022 (19:29 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा के कोरोनावायरस (Coronavirus) से जल्द ठीक होने की कामना की। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री फुमियो रविवार को कोरोना से संक्रमित पाए गए और ठीक होने तक उन्होंने अपने आगामी दौरे को रद्द कर दिया है।
 
किशिदा के कार्यालय ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं और आधिकारिक आवास पर उनका उपचार चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, मेरे मित्र प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के कोविड-19 से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
 
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए और ठीक होने तक उन्होंने अपने आगामी दौरे को रद्द कर दिया है। जापानी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि किशिदा (65) को शनिवार देर रात बुखार और खांसी हुई तथा रविवार को उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से फिलहाल इस पर टिप्पणी नहीं की गई है।
प्रधानमंत्री पिछले सप्ताह गर्मी की छुट्टी पर थे और सोमवार को काम पर लौटने वाले थे। यह स्पष्ट नहीं है कि वह कहां और कैसे संक्रमित हुए।
 
लोक प्रसारक ‘एनएचके’ के अनुसार, किशिदा इस महीने के अंत में ट्यूनीशिया में अफ्रीकी विकास पर एक सम्मेलन में नहीं जा पाएंगे, लेकिन इसमें डिजिटल तरीके से भाग लेंगे तथा उन्होंने पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा स्थगित कर दी।
 
जापान में हाल के समय में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, हालांकि किशिदा समेत अधिकतर लोग टीका ले चुके हैं। हाल में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे।(एजेंसियां) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैफई मेडिकल होस्टल में गोरखपुर के MBBS छात्र की संदिग्ध मौत, मां ने जताई हत्या की आशंका, CM योगी ने दिए जांच के आदेश