पहलगाम आतंकी हमले की खबर PM मोदी को थी, इसलिए रद्द किया जम्मू-कश्मीर का दौरा, खुफिया एजेंसियां क्यों हुईं फेल, खरगे ने उठाया सवाल

रगे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर का प्रस्तावित दौरा इसलिए रद्द कर दिया था क्योंकि उन्हें पहले से ही खुफिया एजेंसियों द्वारा एक रिपोर्ट मिली थी, जिसमें 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 मई 2025 (18:26 IST)
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार पाकिस्तान को लेकर लगातार कड़े फैसले ले रही है। दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां भी हमले को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है। झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खरगे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर का प्रस्तावित दौरा इसलिए रद्द कर दिया था क्योंकि उन्हें पहले से ही खुफिया एजेंसियों द्वारा एक रिपोर्ट मिली थी, जिसमें 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी।
ALSO READ: खरगे ने की सुरक्षाबलों का मनोबल गिराने के लिए पीएम मोदी की आलोचना, किसने कहा ऐसा
झारखंड में 'संविधान बचाओ' रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले से निपटने के लिए सरकार पर उंगली उठाई और पूछा कि कश्मीर में संभावित आतंकी हमले के बारे में खुफिया जानकारी होने के बावजूद उसने उचित कदम क्यों नहीं उठाए। 
 
पर्यटकों की सुरक्षा की चिंता नहीं
खरगे ने आरोप लगाया कि मुझे जानकारी मिली है कि हमले से तीन दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और उसके आधार पर उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। मैंने यह बात एक अखबार में भी पढ़ी।" उन्होंने पूछा, "अगर खुफिया जानकारी यह चेतावनी दे सकती थी कि आपका (प्रधानमंत्री का) वहां जाना सुरक्षित नहीं है, तो आपने पर्यटकों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम क्यों नहीं उठाए?" खरगे ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार पाकिस्तान के खिलाफ जो भी सख्त फैसले लेगी, हम सरकार के साथ खड़े रहेंगे। क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। देश पहले आता है; बाकी सब कुछ गौण है। हमने इस देश के लिए बलिदान दिया है।  
ALSO READ: जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी
भाजपा ने बताया आधुनिक मीर जाफर
भाजपा ने खरगे के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें 'आधुनिक युग का मीर जाफर' बताया। भाजपा ने उनके बयान को 'विश्वासघाती' बताया और उन्हें 'आधुनिक युग का मीर जाफर' करार दिया। भाजपा नेता सीआर केसवन ने कहा कि उन्होंने आधुनिक युग के मीर जाफर के समान विश्वासघाती बयान दिया है। प्रधानमंत्री के खिलाफ उनका जहरीला, निराधार और निराधार बयान अत्यंत निंदनीय है। खरगे की टिप्पणी अक्षम्य, अक्षम्य है और इसे माफ नहीं किया जा सकता। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम आतंकी हमले की खबर PM मोदी को थी, इसलिए रद्द किया जम्मू-कश्मीर का दौरा, खूफिया एजेंसियां क्यों हुई फेल, खरगे ने उठाया सवाल

राहुल गांधी ने की पहलगाम में मारे गए विनय नरवाल के परिजनों से मुलाकात, परिवार को दी सांत्वना

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

खरगे ने की सुरक्षाबलों का मनोबल गिराने के लिए पीएम मोदी की आलोचना, किसने कहा ऐसा

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

अगला लेख