Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्व. अरुण जेटली के परिजनों से मिले नरेन्द्र मोदी, मिलकर जताई संवेदना

हमें फॉलो करें स्व. अरुण जेटली के परिजनों से मिले नरेन्द्र मोदी, मिलकर जताई संवेदना
, मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (16:16 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के निवास स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि दी और परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
 
मोदी ने जेटली के कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचकर पहले दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने जेटली की पत्नी, पुत्र और बेटी से मिलकर इस दुख की घड़ी में गहरी संवेदना व्यक्त की।
 
जेटली का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। जेटली के निधन के समय मोदी तीन देशों की  विदेश यात्रा के तहत सऊदी अरब में थे और उनके परिवार से टेलीफोन पर बातचीत कर अपनी संवेदना जताई थी। दिवंगत नेता के परिवार ने प्रधानमंत्री से अपनी यात्रा जारी रखने का अनुरोध किया था और मोदी पूर्व केंद्रीय मंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे।
 
मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा पूरी कर सोमवार की मध्य-रात्रि को दिल्ली वापस लौटे हैं। मोदी ने बहरीन यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए जेटली को याद कर कहा था, 'मेरा दोस्त अरुण चला गया'।
 
प्रधानमंत्री के जेटली के आवास पर जाने से पहले भाजपा के अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वहां गए और जेटली के परिवार वालों से मुलाकात कर अपनी संवेदना जताई।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान का युद्धोन्माद : परमाणु युद्ध हुआ तो तबाह हो जाएगा