राहुल गांधी को धमकी देना पड़ा महंगा, बिट्टू और अन्य 3 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

राहुल को इंदिरा गांधी जैसे हश्र की दी थी धमकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (14:48 IST)
Controversial statement against Rahul Gandhi: कांग्रेस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान और जान से मारने की धमकी देने देने के लिए बुधवार को यहां केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू (Ravneet Bittu) समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के 4 नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तथा प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने यहां नई दिल्ली में तुगलक रोड थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
 
कांग्रेस ने बिट्टू, भाजपा नेता तरविंदर मारवाह, उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज सिंह तथा शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351, 352, 353, 61 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। शिकायत दर्ज कराने के बाद माकन ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी को जान से करने की धमकी दी जा रही है क्योंकि वह दलित, जनजाति, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों तथा गरीबों के हित में और संविधान बचाने की बात करते हैं।

ALSO READ: राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी, उन पर तो इनाम होना चाहिए, रवनीत सिंह बिट्टू का विवादित बयान
 
राहुल को इंदिरा गांधी जैसे हश्र की धमकी दी थी : उनका कहना था कि भाजपा के नेता (मारवाह) ने राहुल गांधी जी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि राहुल जी, संभल जाओ... नहीं तो आपका भी वही हाल होगा, जो आपकी दादी का हुआ था। हम सब जानते हैं कि इंदिरा गांधी जी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) और राजीव गांधी जी(भूतपूर्व प्रधानमंत्री) ने देश के लिए शहादत दी है। उसके बाद भी राहुल जी को इस तरह की धमकी दी जा रही है।
 
माकन ने कहा कि भारत में राजनीति इससे ज्यादा निचले स्तर पर नहीं गिर सकती। उनके मुताबिक किसी एक नेता ने नहीं, बल्कि कई नेताओं ने ऐसी बातें की हैं, लेकिन भाजपा ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज हमने 4 नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

ALSO READ: चुनाव हारने पर भी रवनीत सिंह बिट्टू को BJP ने बनाया मंत्री, अमित शाह ने निभाया वादा
 
माकन ने यह भी कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सिखों के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर रविवार को उनकी आलोचना की थी और उन्हें देश का सबसे बड़ा दुश्मन और आतंकवादी बताया था।
 
मारवाह ने कहा था कि राहुल गांधी का वही हश्र होगा जो उनकी दादी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) का हुआ था। भाजपा नेता रघुराज सिंह और शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने भी राहुल गांधी के बारे में विवादास्पद बयान दिए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

आतंकवादी हमलों के पीड़ित और अपराधी को समान नहीं समझा जाना चाहिए : विक्रम मिसरी

MP : भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मामले को लेकर पार्टी ने दिया यह बयान

राहुल गांधी का डीयू दौरा विवादों में, विश्वविद्यालय ने जताया ऐतराज, भाजपा ने लगाया यह आरोप

शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, भारत-PAK के बीच जंग के हालात ले सकते थे खतरनाक मोड़

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा

अगला लेख