पुलिस पूछताछ में फूट-फूटकर रोए दाती महाराज, अब पोटेंसी टेस्ट की तैयारी

Webdunia
शनिवार, 23 जून 2018 (08:42 IST)
नई दिल्ली। दुष्कर्म के आरोपी दाती महाराज से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को करीब 11 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उससे 250 से ज्यादा सवाल पूछे गए। सवालों से परेशान दाती महाराज बुरी तरह टूट गया और फूट-फूटकर रोया।
 
दाती महाराज ने कहा कि आरोप लगाने वाली उसकी बेटी के समान है। उससे वह दुष्कर्म के बारे में सोच ही नहीं सकता। उसने बताया कि वह यौन संबंध बनाने के योग्य नहीं है। उसके जवाबों से पुलिस संतुष्ट नहीं दिखी।
 
पुलिस ने उन्हें सोमवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। महाराज ने जिन दो पूर्व सेवकों पर पैसों के लिए फंसाने का आरोप लगाया है पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि पुलिस महाराज का पोटेंसी (पुरुषत्व) टेस्ट करा सकती है। 
 
गुरुकुल में कई अनियमितताएं : राजस्थान महिला आयोग द्वारा अपनी शिष्या के साथ दुष्कर्म करने के आरोपों से घिरे नई दिल्ली स्थित शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती मदन महाराज के पाली जिले के आलावास स्थित गुरुकुल में की गई पड़ताल में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। आश्रम में स्थित स्कूल और कॉलेज का पिछले 3 साल से रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण भी नहीं कराया गया है।
 
गुरुकुल की तरफ से कहा गया कि वहां अमूमन 800 लड़कियां रहती हैं लेकिन उनसे वर्तमान में लड़कियों की संख्या के बारे में पूछने पर बताया गया कि गुरुकुल में फिलहाल करीब 150 लड़कियां ही हैं। इसके बाद आयोग की टीम ने पड़ताल की तो वहां 253 लड़कियां मिलीं।
 
गुरुकुल में लड़कियों का कोई रिकॉर्ड नहीं है। एक रजिस्टर में उनका नाम लिखा है। उसमें भी पिता का नाम कुछ और शपथ पत्र में अलग नाम बताए गए हैं। लड़कियों की उम्र भी गलत पाई गई है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

पूर्व भाजपा सांसद उदय सिंह बने जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष, प्रशांत किशोर ने किया ऐलान

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को आएंगे भोपाल, महिला सम्मेलन को करेंगे संबोधित, अहिल्याबाई पर जारी करेंगे डाक टिकट

Nagpur : 155 करोड़ की धोखाधड़ी का हुआ खुलासा, कारोबारियों ने बनाई 50-60 फर्जी कंपनियां, 4 आरोपी गिरफ्तार

अगला लेख