कश्मीर में पुलिस अधिकारी और एक नागरिक की गोली मारकर हत्या

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (20:09 IST)
जम्मू। पाक परस्त आतंकियों ने कश्मीर में 2 हमलों में एक पुलिस अधिकारी और एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी है। फायरिंग के बाद मची अफरातफरी के बीच आतंकी भाग निकले। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी और एक पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को भी गोली मार दी। घायल एएसआई ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इन दोनों हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पड़ने वाले बिजबेहरा में देर शाम को आतंकियों ने पुलिस के एक सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को गोली मार दी गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल एएसआई मोहम्मद अशरफ अवंतीपोरा के रहने वाले हैं। इन्हें चार गोलियां लगी थीं। फायरिंग के बाद मची अफरातफरी के बीच आतंकी भाग निकले।

उसके बाद घायल एएसआई को बिजबेहरा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एएसआई ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है। यहां भी हमले के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

दूसरी ओर बुधवार देर शाम को श्रीनगर के व्यस्त इलाके ईदगाह में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। मारा गया नागरिक रऊफ अहमद खान नवाकदल का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह अपने घर के बाहर ही खड़ा था कि उस पर आतंकियों ने गोलियां बरसा दीं। गोली की आवाज सुनते ही वहां भगदड़ मच गई, जिसका लाभ लेते हुए आतंकी भाग निकले।

हालांकि लहूलुहान रऊफ को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी। हमले के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ दिया, लेकिन अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

बिहार के मास्टर जी आखिर क्यों परेशान हैं

LIVE: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग, 200 गाड़ियां जलकर खाक

ओडिशा में PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- सत्ता के भूखे लोग सिर्फ झूठ बोलते आए हैं...

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

अगला लेख