कश्मीर में पुलिस अधिकारी और एक नागरिक की गोली मारकर हत्या

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (20:09 IST)
जम्मू। पाक परस्त आतंकियों ने कश्मीर में 2 हमलों में एक पुलिस अधिकारी और एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी है। फायरिंग के बाद मची अफरातफरी के बीच आतंकी भाग निकले। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी और एक पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को भी गोली मार दी। घायल एएसआई ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इन दोनों हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पड़ने वाले बिजबेहरा में देर शाम को आतंकियों ने पुलिस के एक सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को गोली मार दी गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल एएसआई मोहम्मद अशरफ अवंतीपोरा के रहने वाले हैं। इन्हें चार गोलियां लगी थीं। फायरिंग के बाद मची अफरातफरी के बीच आतंकी भाग निकले।

उसके बाद घायल एएसआई को बिजबेहरा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एएसआई ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है। यहां भी हमले के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

दूसरी ओर बुधवार देर शाम को श्रीनगर के व्यस्त इलाके ईदगाह में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। मारा गया नागरिक रऊफ अहमद खान नवाकदल का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह अपने घर के बाहर ही खड़ा था कि उस पर आतंकियों ने गोलियां बरसा दीं। गोली की आवाज सुनते ही वहां भगदड़ मच गई, जिसका लाभ लेते हुए आतंकी भाग निकले।

हालांकि लहूलुहान रऊफ को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी। हमले के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ दिया, लेकिन अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

क्या है Chicken Neck Corridor, भारत- बांग्लादेश विवाद के बीच क्‍या चीन कर सकता है इसके जरिए भारत की घेराबंदी?

श्रीराम जन्मभूमि का मुख्य मंदिर व परकोटे के 6 मंदिर बनकर तैयार

वर्जिन अटलांटिक के 250 से अधिक यात्री 40 घंटे से अधिक समय से तुर्किये में फंसे

Supreme Court का चुनावी बॉण्ड से प्राप्त धन को जब्त करने के खिलाफ फैसले पर पुनर्विचार से इंकार

अमिताभ कांत बोले, भारत को पश्चिम का प्रौद्योगिकी उपनिवेश नहीं बनना चाहिए

अगला लेख